ETV Bharat / state

रक्षाबंधनः शहीत भाई की प्रतिमा पर राखी बांध बिलख पड़ी बहन

शेखावाटी के गांव में बस स्टैंड पर लगी शहीदों की मूर्तियां उनके परिवार वालों को हर त्योहार पर आंखें नम करने को मजबूर कर देती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ रक्षाबंधन के पर्व पर.

sister tying rakhi, राखी बांधती बहन
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:15 PM IST

झुंझुनूं. शेखावाटी की ऐसी सैकड़ों बहने हैं जिनके भाई आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके लिए वे आज भी जिंदा है. जिले के शेखावटी में शहीद भाईयों की ऐसी सैकड़ो बहने है जो शहीदों की प्रतिमा के कलाई पर राखी बांधपर रक्षाबंधन का पर्व बना रही है.

शहीद की प्रतिमा पर राखी बांधती बहन

वहीं झुंझुनू के मलसीसर के शहीद गजराज सिंह निर्वाण की बहन सुमन कवर भी रक्षाबंधन मनाने मलसीसर गांव पहुंची और अपने शहीद भाई गजराज सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर तिलक लगाया और राखी बांधी. भाई की प्रतिमा देख सुमन अपने आप को रोक नहीं सकी और प्रतिमा पर लिपटकर बिलख पड़ी. शहीद गजराज की बहन सुमन ने बताया कि उनके भाई ने देश की करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. साथ ही सुमन ने कहा कि उनके भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है और हमेशा के लिए अमर हो गए है.

झुंझुनूं. शेखावाटी की ऐसी सैकड़ों बहने हैं जिनके भाई आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके लिए वे आज भी जिंदा है. जिले के शेखावटी में शहीद भाईयों की ऐसी सैकड़ो बहने है जो शहीदों की प्रतिमा के कलाई पर राखी बांधपर रक्षाबंधन का पर्व बना रही है.

शहीद की प्रतिमा पर राखी बांधती बहन

वहीं झुंझुनू के मलसीसर के शहीद गजराज सिंह निर्वाण की बहन सुमन कवर भी रक्षाबंधन मनाने मलसीसर गांव पहुंची और अपने शहीद भाई गजराज सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर तिलक लगाया और राखी बांधी. भाई की प्रतिमा देख सुमन अपने आप को रोक नहीं सकी और प्रतिमा पर लिपटकर बिलख पड़ी. शहीद गजराज की बहन सुमन ने बताया कि उनके भाई ने देश की करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. साथ ही सुमन ने कहा कि उनके भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है और हमेशा के लिए अमर हो गए है.

Intro: शेखावाटी के गांव से गुजरते हुए बस स्टैंडों पर लगी हुई शहीदों की मूर्तियां उनके परिवार वालों को हर त्योहार पर आंखें नम करने को मजबूर कर देती हैं। खासकर रक्षाबंधन के त्यौहार पर उन बहनों के लिए दुख और गर्व का ऐसा सम्मिश्रण होता है कि उन्हें अपने शहीद भाइयों को राखी बांधनी होती है।Body:झुंझुनू। जहां आज रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती की दुआ कर रही हैं वहीं शेखावाटी की ऐसी सैकड़ों बहने हैं जिनके भाई आज इस दुनिया में तो नहीं है लेकिन उनके लिए वे आज भी जिंदा है, अमर है। ऐसी ही बहने हैं शेखावाटी की शहीदों की बहने जो अपने शहीद भाई की प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मना रही हैं वहीं सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआ भी कर रही हैं।

रक्षाबंधन पर आती है राखी बांधने
झुंझुनू के मलसीसर के शहीद गजराज सिंह निर्वाण की बहन सुमन कवर भी आज रक्षाबंधन मनाने मलसीसर गांव पहुंची और अपने शहीद भाई गजराज सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर तिलकारचन किया और शहीद भाई की प्रतिमा पर राखी बांधी भाई की प्रतिमा देख बहन सुमन अपने आप को रोक नहीं सकी और भाई की प्रतिमा पर लिपटकर बिलख पड़ी ।शहीद की बहन सुमन ने बताया कि उनके भाई ने देश की करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और इस बात का उसे नाज है कि उसके भाई ने देश के लिए अपने प्राणों की बलिदान दिया सुमन कहती है की भाई आज भी उसके लिए जिंदा है क्योंकि उसके भाई ने देश के लिए बलिदान दिया है और वह सदा के लिए अमर हो गए


बाइट सुमन कंवर शहीद गजराज सिंह की बहनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.