झुंझुनू. नई बनी सिंघाना पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान सोनू कुमारी के कार्यालय का उद्घाटन उप तहसील कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और डॉ. प्रवीण कुमार ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया.
प्रधान सोनू कुमारी ने पदभार ग्रहण किया. कार्यालय उद्घाटन और पदभार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह थे. अध्यक्षता सूरजगढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेश शर्मा ने की. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, खेतड़ी के पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव और गुड्डी देवी रहे. कार्यालय उद्घाटन समारोह के बाद संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंघाना और बुहाना के लिए कुंभाराम नहर के पानी के लिए जल्द ही बजट जारी करने की स्वीकृति दी है. जल्द ही इलाके को कुंभाराम नहर के पानी की सौगात मिल जाएगी.
पढ़ें- झुंझुनू के कंजर्वेशन बीड़ में फेंसिंग का कार्य जारी, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
खेतड़ी में बड़ा बिजली घर और दुग्ध संयंत्र डेयरी लगवाई गई है. जिससे किसानों को भी फायदा मिलेगा. जिले में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी और किसानों को रात में बिजली न देकर दिन में ही बिजली दी जाएगी. जिसके आदेश मुख्यमंत्री ने जारी कर दिए हैं. जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा पंचायत समिति के चुनाव में बुहाना और सिंघाना की जनता ने जो प्यार दिया है उसको जनता में ब्याज सहित लौटा देंगे. कोई भी कार्य हो बेहिचक बताएं. जनता के हर कार्य किए जाएंगे, पहले भी सूरजगढ़ विधानसभा के लिए पानी की समस्या को कम किया था. आगे भी कुंभाराम नहर के पानी के लिए कोशिश जारी है. जो जल्द ही पूरी हो जाएगी.
प्रधान सोनू कुमारी ने कहा बिना किसी भेदभाव के कार्य करवाए जाएंगे. समस्याओं को वरीयता से निपटाएंगे. पंचायत समिति में बेहिचक आकर समस्याएं बताएंगे तो उनका निदान जरूर होगा. पूर्व प्रधान हरपाल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा विश्वास दिलाया की सिंघाना पंचायत समिति भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत समिति होगी. इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद कमांडो , खेतङी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी, गुजरवास सरपंच जगदीश प्रसाद, केसी गुर्जर, सोनू पंडित, गोठड़ा सरपंच हरिराम सुभाष गुर्जर, सिंघाना पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद शर्मा, अमर सिंह नेहरा, प्यारे लाल धाकड़, डीपी सैनी, रोहिताश धायल, लीलाराम सहित अनेक लोग मौजूद रहे.