ETV Bharat / state

नीलगाय को बचाने के प्रयास में पलटी गाड़ी, तीन युवक घायल जख्मी, एक की हालत गंभीर - ETV Bharat Rajasthan News

Accident in Khetri, सिंघाना में नीलगाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस हादसे में तीन युवक घायल हो गए. एक की गलत गंभीर होने के कारण उसे झुंझुनू रेफर किया गया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Accident in Khetri
Accident in Khetri
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 9:41 AM IST

खेतड़ी. सिंघाना थाना क्षेत्र के देवीपुरा के पास बुधवार देर रात में नीलगाय को बचाने के प्रयास में एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान गाड़ी में सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर किया गया है. हादसे में घायल राहुल पुत्र विक्रम सिंह निवासी भैसावता कलां ने बताया कि वह अपने गांव के ही दिनेश पुत्र अशोक, सूरज पुत्र रणवीर सिंह के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने गांव से सिंघाना में अपने दोस्त को लेने के लिए आ रहे थे.

इस दौरान जब वह देवीपुरा के पास पहुंचे तो अचानक एक नीलगाय सड़क पर आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. हादसे की आवाज सुनकर पास ही बने होटल में रहने वाले लोग दौड़ के आए और बड़ी मशक्कत कर गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाल कर सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूरज पुत्र रणवीर सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया.

पढ़ें : कोटा में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, युवक की मौत, चार अन्य जख्मी

घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई. आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि भैसावता कलां निवासी राहुल अपने खानपुर निवासी से दोस्त से गाड़ी शादी में जाने के लिए लेकर आया था, लेकिन शादी में जाने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए. हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया है. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है. एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए झुंझुनू भिजवाया गया है.

खेतड़ी. सिंघाना थाना क्षेत्र के देवीपुरा के पास बुधवार देर रात में नीलगाय को बचाने के प्रयास में एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान गाड़ी में सवार तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर किया गया है. हादसे में घायल राहुल पुत्र विक्रम सिंह निवासी भैसावता कलां ने बताया कि वह अपने गांव के ही दिनेश पुत्र अशोक, सूरज पुत्र रणवीर सिंह के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने गांव से सिंघाना में अपने दोस्त को लेने के लिए आ रहे थे.

इस दौरान जब वह देवीपुरा के पास पहुंचे तो अचानक एक नीलगाय सड़क पर आने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलटी खाते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. हादसे की आवाज सुनकर पास ही बने होटल में रहने वाले लोग दौड़ के आए और बड़ी मशक्कत कर गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाल कर सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूरज पुत्र रणवीर सिंह की हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया.

पढ़ें : कोटा में अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, युवक की मौत, चार अन्य जख्मी

घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई. आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि भैसावता कलां निवासी राहुल अपने खानपुर निवासी से दोस्त से गाड़ी शादी में जाने के लिए लेकर आया था, लेकिन शादी में जाने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए. हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया है. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में घायलों के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है. एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए झुंझुनू भिजवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.