ETV Bharat / state

झुंझुनूः उदयपुरवाटी सड़क पर बना गड्ढा दे रहा है बड़े हादसों को न्यौता - सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुरवाटी

झुंझुनू में उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर बने गड्ढे के कारण कई बाइक सवार हादसे का शिकार हो चुके हैं. इसी क्रम में रविवार देर शाम को भी यहां बाइक पर सवार एक बुजुर्ग महिला इसी गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे लेकर दुकानदारों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

jhunjhunu Udaipurwati news rajasthan news
उदयपुरवाटी में दुकानदारों ने किया सार्वजनिक निर्माण विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:05 PM IST

झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर दिल्ली स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के दफ्तर के सामने सड़क पर बना गड्ढा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है. पिछले काफी समय से सड़क पर हुए इस गहरा गड्ढें में गिरने से कई बाइक सवार हादसे के शिकार हो चुके हैं. स्थानीय दुकानदार भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क में बने गड्ढे को भरने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन विभाग के अधिकारियों की अब तक नींद तक नहीं खुली है. जिसके चलते आए दिन गड्ढे में गिरने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं.

उदयपुरवाटी में दुकानदारों ने किया सार्वजनिक निर्माण विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

वहीं, रविवार देर शाम को भी यहां बाइक पर सवार एक बुजुर्ग महिला इसी गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय दुकानदारों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसके बाद दुकानदारों ने सड़क पर बने इस गड्ढे के विरोध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क में बने गड्ढे को सही करने की मांग की.

क्या कहते हैं अधिकारी...

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता इसे पीडब्ल्यूडी की सड़क न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं एईएन लोकेश गुप्ता ने कहा है कि, इस सड़क के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. जैसे ही वर्क आर्डर पास होता है, वैसे ही सड़क को सही करवा दिया जाएगा.

झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे के जयपुर दिल्ली स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के दफ्तर के सामने सड़क पर बना गड्ढा किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है. पिछले काफी समय से सड़क पर हुए इस गहरा गड्ढें में गिरने से कई बाइक सवार हादसे के शिकार हो चुके हैं. स्थानीय दुकानदार भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क में बने गड्ढे को भरने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. लेकिन विभाग के अधिकारियों की अब तक नींद तक नहीं खुली है. जिसके चलते आए दिन गड्ढे में गिरने से वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं.

उदयपुरवाटी में दुकानदारों ने किया सार्वजनिक निर्माण विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

वहीं, रविवार देर शाम को भी यहां बाइक पर सवार एक बुजुर्ग महिला इसी गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय दुकानदारों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसके बाद दुकानदारों ने सड़क पर बने इस गड्ढे के विरोध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क में बने गड्ढे को सही करने की मांग की.

क्या कहते हैं अधिकारी...

पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता इसे पीडब्ल्यूडी की सड़क न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं एईएन लोकेश गुप्ता ने कहा है कि, इस सड़क के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. जैसे ही वर्क आर्डर पास होता है, वैसे ही सड़क को सही करवा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.