ETV Bharat / state

झुंझुनू में वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग, पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आईं दबंग गर्ल - sonakshi sinha news

झुंझुनू शहर के नए प्राइवेट बस स्टैंड पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी, क्योंकि लोगों को दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का इंतजार था. जिले में अलग-अलग जगह पर वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है, जिसकी मुख्य स्टार कास्ट में सोनाक्षी सिन्हा शामिल हैं.

shooting for the web series fallen
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:30 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 7:44 AM IST

झुंझुनू. शहर के न्यू प्राइवेट बस स्टैंड पर गुरुवार को दिनभर वेब सीरीज फॉलेन के सीन फिल्माए गए, जिसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस अधिकारी रहती हैं. वे हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ नजर आती हैं. पूछताछ का यह सीन कई बार फिल्माया जाता है. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक वेब सीरिज फॉलेन की शूटिंग करने मंडावा आई हुई हैं. वह मंडावा के होटल डेजर्ट में ठहरी हैं.

झुंझुनू में वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग...

होटल डेजर्ट के पास जय विलास में घोडों की देख की जाती है. सोनाक्षी फुरसत के समय में जय विलास में जाकर समय व्यतीत करना पसंद करती हैं. उन्होंने वहां हॉर्स राइडिंग करके आनंद लिया. सोनाक्षी ने घोड़ों के साथ और स्थानीय युवाओं के साथ फोटो खिंचवाए. स्थानीय समन्वयक संजय मील व कुलदीप सिंह ने बताया कि गत सप्ताह नवलगढ़ क्षेत्र फिल्म की शूटिंग करने के बाद गुरुवार को झुंझुनू रोड पर स्थित सीतसर के आसपास शूटिंग की गई.

पढ़ें : इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

वहीं, आज यानी शुक्रवार को मंडावा में शूटिंग की जाएगी. इसके के लिए एक हवेली में शूटिंग की पूर्व तैयारी चल रही है. वेब सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. आमीर खान की बेटी ईरा खान के भी सीन फिल्माए गए. शूटिंग फिल्मकार रीमा कागती के निर्देशन में किया जा रहा है. वेब सीरीज फॉलेन में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा गुलशन देवाशीष, विजय वर्मा और सोहन साह भी विभिन्न किरदार का रोल निभा रहे हैं. वेब सीरीज एक डार्क क्राइम थ्रिलर है.

झुंझुनू. शहर के न्यू प्राइवेट बस स्टैंड पर गुरुवार को दिनभर वेब सीरीज फॉलेन के सीन फिल्माए गए, जिसमें अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस अधिकारी रहती हैं. वे हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ नजर आती हैं. पूछताछ का यह सीन कई बार फिल्माया जाता है. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक वेब सीरिज फॉलेन की शूटिंग करने मंडावा आई हुई हैं. वह मंडावा के होटल डेजर्ट में ठहरी हैं.

झुंझुनू में वेब सीरीज फॉलेन की शूटिंग...

होटल डेजर्ट के पास जय विलास में घोडों की देख की जाती है. सोनाक्षी फुरसत के समय में जय विलास में जाकर समय व्यतीत करना पसंद करती हैं. उन्होंने वहां हॉर्स राइडिंग करके आनंद लिया. सोनाक्षी ने घोड़ों के साथ और स्थानीय युवाओं के साथ फोटो खिंचवाए. स्थानीय समन्वयक संजय मील व कुलदीप सिंह ने बताया कि गत सप्ताह नवलगढ़ क्षेत्र फिल्म की शूटिंग करने के बाद गुरुवार को झुंझुनू रोड पर स्थित सीतसर के आसपास शूटिंग की गई.

पढ़ें : इशारों ही इशारों में गहलोत की पायलट को नसीहत, CM बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति

वहीं, आज यानी शुक्रवार को मंडावा में शूटिंग की जाएगी. इसके के लिए एक हवेली में शूटिंग की पूर्व तैयारी चल रही है. वेब सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. आमीर खान की बेटी ईरा खान के भी सीन फिल्माए गए. शूटिंग फिल्मकार रीमा कागती के निर्देशन में किया जा रहा है. वेब सीरीज फॉलेन में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा गुलशन देवाशीष, विजय वर्मा और सोहन साह भी विभिन्न किरदार का रोल निभा रहे हैं. वेब सीरीज एक डार्क क्राइम थ्रिलर है.

Last Updated : Mar 5, 2021, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.