ETV Bharat / state

झुंझुनूः Practical फीस के नाम पर हो रही ठगी को लेकर SFI का विरोध प्रदर्शन - एसएफआई जिला महासचिव सचिन चोपड़ा

झुंझुनू के मोरारका कॉलेज में चल रहे प्रैक्टिकल के नाम पर ठगी को लेकर शनिवार को एसएफआई की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने के साथ-साथ कॉलेज के पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने की मांग की जा रही है.

झुंझुनू समाचार, jhunjhunu news
ठगी को लेकर SFI का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:45 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर मोरारका कॉलेज में चल रहे प्रैक्टिकल के नाम पर ठगी को लेकर शनिवार को एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के आगे प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में एसएफआई के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.

ठगी को लेकर SFI का विरोध प्रदर्शन

एसएफआई जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि प्रैक्टिकल के नाम पर हो रही लूट को बंद करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने की मांग की जा रही है. साथ ही मोरारका महाविद्यालय के पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए क्रमिक अनशन कर रखा है.

लगातार चल रहा अनशन

सचिन चोपड़ा ने बताया कि अनशन के दूसरे दिन जिला महासचिव सचिन चोपड़ा तथा तहसील कमेटी के सदस्य अनशन पर बैठेंगे. प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर खासकर निजी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही है, जिसका एसएफआई कड़ा विरोध करती है. साथ ही यह मांग करती है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों से लूटा खोसट न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी करे जिससे तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके.

पढ़ें- झुंझुनू: टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की भी मांग

ऐसे ही मोरारका विद्यालय परिसर में भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए आंदोलन कर रही है. परंतु अब तक कोई फैसला प्रशासन नहीं ले सका. इसके कारण मजबूरन एसएफआई कार्यकर्ताओं को उग्र आंदोलन करना पड़ रहा है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक ये धरना जारी रहेगा. साथ ही भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए यदि जल्द से जल्द अनुमति नहीं मिली तो छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थी वर्ग को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगा.

झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर मोरारका कॉलेज में चल रहे प्रैक्टिकल के नाम पर ठगी को लेकर शनिवार को एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के आगे प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में एसएफआई के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.

ठगी को लेकर SFI का विरोध प्रदर्शन

एसएफआई जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि प्रैक्टिकल के नाम पर हो रही लूट को बंद करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने की मांग की जा रही है. साथ ही मोरारका महाविद्यालय के पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए क्रमिक अनशन कर रखा है.

लगातार चल रहा अनशन

सचिन चोपड़ा ने बताया कि अनशन के दूसरे दिन जिला महासचिव सचिन चोपड़ा तथा तहसील कमेटी के सदस्य अनशन पर बैठेंगे. प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर खासकर निजी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही है, जिसका एसएफआई कड़ा विरोध करती है. साथ ही यह मांग करती है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों से लूटा खोसट न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी करे जिससे तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके.

पढ़ें- झुंझुनू: टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की भी मांग

ऐसे ही मोरारका विद्यालय परिसर में भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए आंदोलन कर रही है. परंतु अब तक कोई फैसला प्रशासन नहीं ले सका. इसके कारण मजबूरन एसएफआई कार्यकर्ताओं को उग्र आंदोलन करना पड़ रहा है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक ये धरना जारी रहेगा. साथ ही भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए यदि जल्द से जल्द अनुमति नहीं मिली तो छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थी वर्ग को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.