झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर मोरारका कॉलेज में चल रहे प्रैक्टिकल के नाम पर ठगी को लेकर शनिवार को एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के आगे प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में एसएफआई के कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे.
एसएफआई जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि प्रैक्टिकल के नाम पर हो रही लूट को बंद करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने की मांग की जा रही है. साथ ही मोरारका महाविद्यालय के पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए क्रमिक अनशन कर रखा है.
लगातार चल रहा अनशन
सचिन चोपड़ा ने बताया कि अनशन के दूसरे दिन जिला महासचिव सचिन चोपड़ा तथा तहसील कमेटी के सदस्य अनशन पर बैठेंगे. प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर खासकर निजी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही है, जिसका एसएफआई कड़ा विरोध करती है. साथ ही यह मांग करती है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों से लूटा खोसट न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी करे जिससे तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा सके.
पढ़ें- झुंझुनू: टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन
भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की भी मांग
ऐसे ही मोरारका विद्यालय परिसर में भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए आंदोलन कर रही है. परंतु अब तक कोई फैसला प्रशासन नहीं ले सका. इसके कारण मजबूरन एसएफआई कार्यकर्ताओं को उग्र आंदोलन करना पड़ रहा है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक ये धरना जारी रहेगा. साथ ही भगत सिंह की प्रतिमा लगवाने के लिए यदि जल्द से जल्द अनुमति नहीं मिली तो छात्र संगठन एसएफआई विद्यार्थी वर्ग को लामबंद कर उग्र आंदोलन करेगा.