सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले के सूरजगढ़ कस्बे में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. कस्बे के श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम को एक शिशु भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. भ्रूण की शिनाख्त नहीं हो पाई. भ्रूण को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को इस मार्ग से गुजर रहे स्थानीय लोगो ने वहां एक अर्ध विकसित शिशु भ्रूण सड़क पर पड़ा देखा. भ्रूण का सर धढ़ से अलग होकर कपड़े में लिपटा था. वहीं बाकी शरीर का हिस्सा बाहर पड़ा था. भ्रूण को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शिशु का भ्रूण मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया और सरकारी अस्पातल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ेंः झुंझुनूः ओवरलोड डंपर के खिलाफ ग्रामीणों में रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अस्पताल के चिकित्सकों ने भ्रूण का पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौंप दिया. प्राथमिक जांच में भ्रूण का अर्धविकसित होना सामने आया है जो करीब चार माह का बताया जा रहा है. इस संबध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.