झुंझुनू. भाजपा के हाल ही में नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और आने वाले चुनावों को लेकर कई बड़े बयान दिए. मंडावा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की ओर से जोरशोर से हो रही कैंपेनिंग के प्रभाव को लेकर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मंडावा सीट की तरफ लापरवाही साफ नजर आ रही है. यहां की प्रत्याशी क्षेत्र में अकेली घूमती नजर आती है. जिनके साथ कोई नेता नजर नहीं आता. वहीं मुख्यमंत्री भी झुंझुनू आए और वहीं से सभा करके वापस चले गए. ऐसे में भाजपा नेता जिस शिद्दत से क्षेत्र में लगे हैं. यह निश्चित रूप से भाजपा की जीत का एक महत्वपूर्ण कारक है.
वहीं भाजपा के दोंनों ही विधानसभा सीटें जीतने पर राज्य सरकार पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी में राजनैतिक परिस्थितियां ठीक नहीं चल रहीं हैं. ऐसे में भाजपा की दोंनों सीटों पर जीत कांग्रेस के लिए ताबुत का कील साबित होंगी.
पढ़ें: नागौर: लावारिश गोवंश के लिए नगर परिषद का अभियान, पकड़ कर भेजा जा रहा नंदीशाला
साथ ही हाल ही में भ्रष्टाचार पर सचिन पायलट के बयान पर बात करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री की ओर से दिया गया यह बयान वाकई विस्फोटक है. उनका यह बयान कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को साफ दिखाता है. इस तरह के बयान इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि इस बार के उप चुनावों में कांग्रेस की हार पार्टी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान इस बात पर मुहर हैं कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त है. कांग्रेस के काम करने का तरीका है कि सरकार में रहते हुए जितना हो सके जनता को लूट लो.
पूनिया ने कहा कि अपने नेताओं को भूल जाना कांग्रेस की पुरानी फितरत है. वे झुंझुनू में कांग्रेस की हुई बड़ी सभा में कद्दावर जाट नेता शीशराम ओला का नाम नहीं लिए जाने पर कटाक्ष कर रहे थे. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मंडावा विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशी रीटा चौधरी को उसके खुद के रहमों करम पर छोड़ दिया है.