ETV Bharat / state

झालावाड़: डग ब्लॉक में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिए गए 241 सैंपल - कोरोना जांच के लिए सैंपल

झालावाड़ के डग ब्लॉक के चोमेला कस्बे में 2 दिन पहले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से काफी सतर्कता बरती जा रही है. यहां रविवार को कोरोना जांच के लिए करीब 241 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

कोरोना जांच के लिए सैंपल, Jhalawar News
झालावाड़ के डग ब्लॉक में लिए गए सैंपल
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 1:53 AM IST

झालावाड़. जिले में डग ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पीछे धर्मशाला परिसर में रविवार को कोरोना जांच के लिए करीब 241 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. दरअसल, यहां के चोमेला कस्बे में 2 दिन पहले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से काफी सतर्कता बरती जा रही है.

ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि डग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चोमेला कस्बे में 2 दिन पहले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है. इसके मद्दनेजर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. चोमेला में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के आस-पास रहने वाले लोगों के सैंपल लिए गए हैंं.

पढ़ें: प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

डग ब्लॉक में लगातार जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैंं, उनकी रिपोर्ट एक या दो दिन में आ जाएगी. इसके बाद एक बार फिर स्थितियों का जायजा लिया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

साथ ही बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मकान के आस-पास के करीब 100 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है . वहीं, डग ब्लॉक में बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो अपने घरों से बाहर ना निकलें.

10 घंटे में लिए गए 241 लोगों के सैंपल

बताया जा रहा है कि डग ब्लॉक में कोरोना जांच के लिए 241 लोगों के सैंपल रविवार को करीब 10 घंटे में लिए गए हैं. यहां ज्यादातर उन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो बाहर से आए हैं या जिनकी किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की संभावना है. इनमें सैलून के मालिक, होटल के मालिक और दुकानों पर काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं.

झालावाड़. जिले में डग ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के पीछे धर्मशाला परिसर में रविवार को कोरोना जांच के लिए करीब 241 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. दरअसल, यहां के चोमेला कस्बे में 2 दिन पहले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से काफी सतर्कता बरती जा रही है.

ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि डग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चोमेला कस्बे में 2 दिन पहले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है. इसके मद्दनेजर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. चोमेला में कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के आस-पास रहने वाले लोगों के सैंपल लिए गए हैंं.

पढ़ें: प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

डग ब्लॉक में लगातार जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैंं, उनकी रिपोर्ट एक या दो दिन में आ जाएगी. इसके बाद एक बार फिर स्थितियों का जायजा लिया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

साथ ही बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मकान के आस-पास के करीब 100 मीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है . वहीं, डग ब्लॉक में बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वो अपने घरों से बाहर ना निकलें.

10 घंटे में लिए गए 241 लोगों के सैंपल

बताया जा रहा है कि डग ब्लॉक में कोरोना जांच के लिए 241 लोगों के सैंपल रविवार को करीब 10 घंटे में लिए गए हैं. यहां ज्यादातर उन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो बाहर से आए हैं या जिनकी किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की संभावना है. इनमें सैलून के मालिक, होटल के मालिक और दुकानों पर काम करने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.