झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के भेरूघाट में शुक्रवार को सैनी समाज के लोगों की ओर से (Saini samaj protest in jhunjhunu) भेरूघाट में जाम लगाकर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया. जयपुर में पुलिस की ओर से सैनी समाज के लोगों पर की गई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने जाम लगा दिया. जाम देर रात तक जारी रहा. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
पौख के पूर्व सरपंच मुलचंद सैनी, रमेश सैनी के नेतृत्व लगाए गए जाम के कारण (People blocked road in Bherughat) भेरूघाट से उदयपुरवाटी तक करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जाम लगाने के बाद सुबह आक्रोशित लोगों ने कैंपर चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने कैंपर में सवार लोगों को भीड़ से बचाया.
इस दौरान भीड़ ने लाठी-पत्थर चलाते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. पुलिस की ओर से तीन (Delhi Jaipur National Highway Jam) लोगों को हिरासत में लिया गया. जाम के दौरान फंसे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम के दौरान भीड़ ने कुछ देर तक एंबुलेंस को भी नहीं जाने दिया. साथ ही भीड़ ने पेड़ों को काटकर सड़क पर डाल दिया और टायर जला दिए. कुछ देर के बाद मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, नवलगढ़ डिप्टी सतपाल सिंह, उदयपुरवाटी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे. मौके पर देर रात तक जाम लगा रहा.