नवलगढ़(झुंझुनू). अहिंसा के अग्रदूत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष पर नवलगढ़ कस्बे में सद्भावना संदेश यात्रा निकाली गई. ये रैली उपखण्ड प्रशासन और नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी और समाजसेवी कैलाश चोटिया ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यात्रा सूर्यमंडल ग्राउंड से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पहुंची. यहां कस्बे के गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.
ये पढ़ें: झुंझुनू में स्पेशल ड्राइव जोन के बाद अब यातायात 'आई एम सेफ' कैंपेन
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने बताया कि आज के समय में युवाओं को जल्दी उत्तेजित होने के बजाय महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. समाज को बापू के अहिंसा व स्वच्छता के सिद्धान्त को अपनाने की सख्त जरूरत है. वहीं, एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी ने अपने सत्याग्रह और अहिंसा के बल पर पूरे विश्व को अपना लोहा मनवा दिया था. हम सबको उनके व्यक्तित्व से सीखना चाहिए.
जन्माष्टमी की छुट्टी होने से नहीं पहुंच सके स्कूली बच्चें
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में छुट्टी होने की वजह से सद्भावना संदेश यात्रा में स्कूली बच्चे कम ही नजर आए. लेकिन इसके बावजूद यात्रा को तय समय व मार्ग से निकाला गया.