ETV Bharat / state

झुंझुनू: सामाजिक संस्था ने रक्तदान शिविर के जरिए सड़क सुरक्षा का दिया संदेश - Rajasthan news

झुंझुनू के सूरजगढ़ में संचालित हो रही सामाजिक संस्था 'जीवन ज्योति रक्षा समिति' की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. समिति की ओर से रक्तदान शिविर के जरिए रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलवाया गया.

blood donation camp, road safety message, जीवन ज्योति रक्षा समिति, सड़क सुरक्षा का संदेश, राजस्थान की खबर,  झुंझुनू की खबर, रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर के जरिए सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:44 AM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी, डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, माजरी आश्रम महंत कृष्ण स्वरुप महाराज और सूरजगढ़ एसएचओ अरुण कुमार के आतिथ्य में हुआ.

रक्तदान शिविर के जरिए सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

जीवन ज्योति रक्षा समिति के माध्यम से लगाए गए शिविर के प्रति युवाओं में काफी जोश और उत्साह नजर आया. शिविर में जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रेड ड्रॉप ब्लड बैंक, गुरुकुल ब्लड बैंक और झुंझुनू के मेट्रो अस्पताल की ब्लड बैंक, चुड़ेला की जेजेटी अस्पताल के ब्लड बैंक, पिलानी के बिरला हॉस्पिटल ब्लड बैंक और चिड़ावा के डीएसएम ब्लड बैंक की टीमों ने 751 यूनिट रक्त संग्रहित की. समिति कि ओर से रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा का अनूठा संदेश देते हुए उन्हें हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: तबादला बना जी का जंजाल, मीणा समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि सूरजगढ़ कस्बे में कई साल से संचालित हो रही जीवन ज्योति रक्षा समिति सामाजिक कार्यों के साथ-साथ परिवारों के बुझते चिरागों की मदद के लिए कार्य करती आई है. क्षेत्र में कभी भी कहीं भी सड़क दुर्घटना होने पर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क से उठाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. समिति ने सड़क हादसों में हजारों से अधिक घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनके जीवन बचाने का नेक कार्य कर किया है. झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी ने भी समिति के कार्यों और सदस्यों की सराहना करते हुए सराहना की है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी, डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, माजरी आश्रम महंत कृष्ण स्वरुप महाराज और सूरजगढ़ एसएचओ अरुण कुमार के आतिथ्य में हुआ.

रक्तदान शिविर के जरिए सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

जीवन ज्योति रक्षा समिति के माध्यम से लगाए गए शिविर के प्रति युवाओं में काफी जोश और उत्साह नजर आया. शिविर में जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल ब्लड बैंक, रेड ड्रॉप ब्लड बैंक, गुरुकुल ब्लड बैंक और झुंझुनू के मेट्रो अस्पताल की ब्लड बैंक, चुड़ेला की जेजेटी अस्पताल के ब्लड बैंक, पिलानी के बिरला हॉस्पिटल ब्लड बैंक और चिड़ावा के डीएसएम ब्लड बैंक की टीमों ने 751 यूनिट रक्त संग्रहित की. समिति कि ओर से रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा का अनूठा संदेश देते हुए उन्हें हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें: तबादला बना जी का जंजाल, मीणा समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी

बता दें कि सूरजगढ़ कस्बे में कई साल से संचालित हो रही जीवन ज्योति रक्षा समिति सामाजिक कार्यों के साथ-साथ परिवारों के बुझते चिरागों की मदद के लिए कार्य करती आई है. क्षेत्र में कभी भी कहीं भी सड़क दुर्घटना होने पर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क से उठाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. समिति ने सड़क हादसों में हजारों से अधिक घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनके जीवन बचाने का नेक कार्य कर किया है. झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी ने भी समिति के कार्यों और सदस्यों की सराहना करते हुए सराहना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.