सिंघाना (झुंझुनू). सिंघाना थाने के हमीरवास थली बस स्टैंड के पास देर रात हुए सड़क हादसे (road Accident in thali of jhunjhunu) में दो लोगों की मौत हो गई. एक कार ने आगे चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ा और सड़क किनारे चल रहे एक दिव्यांग को चपेट में ले लिया.
पुलिस के अनुसार बुहाना के वार्ड 6 निवासी सतीश (42) पुत्र उगमसिंह राजपूत बाइक पर सिंघाना से बुहाना जा रहा था. हमीरवास तन थली बस स्टैंड के पास पीछे से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे 65 साल के दिव्यांग राहगीर दीपचंद (पुत्र सुंडाराम मेघवाल) को चपेट में ले लिया.
हादसे में बाइक सवार सतीश व राहगीर दीपचंद गंभीर घायल हो गए. ग्रामीण बाबूलाल गुर्जर व राजेश कुमार ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सिंघाना के अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉ. नवीन वैष्णव व प्रदीप यादव की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को झुंझुनू रैफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो (2 died in Jhunjhunu Accident ) गई.
ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी. हादसे के बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. सतीश भजन मंडली में काम करता था. उसके दो बेटे है.वही दीपचंद मेघवाल दिव्यांग था. वह शौच के बाद सड़क किनारे घर जा रहा था.