झुंझुनू. जिले में मौसम ने एक बार वापस करवट बदली है. एक ओर जहांं पिछले हफ्ते तापमान में गिरावट देखी जा रही थी. वहीं अब अच्छी धूप निकलने के कारण मौसम साफ रहा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ऐसा लग रहा था कि जिले में अब तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी लेकिन पारा 6 डिग्री से बढ कर आठ डिग्री को पार कर गया. यहां पर दिसंबर के चौथे दिन शुक्रवार को भी तापमान में बदलाव जारी रहा. रात को मौसम साफ रहने व हवा में सर्दी का असर कम रहा. जिससे न्यूनतम तापमान में पाइंट 10 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. दिन में धूप में तेजी रहने के बावजूद हवा में जरूर सर्दी रही. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण गुरुवार रात को भी मौसम साफ और हवा में सर्दी का असर कम रहा.
यह भी पढें. राजस्थान में कोरोना के 2086 नए मामले, 20 मौत...कुल आंकड़ा 2,74,486
रात के पारे में तीसरे दिन भी बढ़त रही. वहीं शुक्रवार की शुरुआत साफ मौसम से हुई. शहर के बाहरी क्षेत्रों में कोहरे का असर बढ़ता जा रहा है. पिलानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री से घट कर 28.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री से बढ़ कर 8.3 डिग्री हो गया.
पांच दिन बाद फिर पारा आठ डिग्री दिन रात के पारे में भी बदलाव जारी है. इसमें शुक्रवार को न्यूनतम तापमान पांच दिन बाद ही दुबारा आठ डिग्री से ऊपर पहुंच गया. मौसम साफ रहने व हवा में सर्दी कम रहने से शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री पहुंच गया. इससे पहले 27 नवंबर को 8.1 डिग्री दर्ज किया गया था.