ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर पंजीकरण अभियान 1 अप्रैल से...शहरों में वार्ड और गांवों में पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर - Chiranjeevi scheme registration started

प्रदेश में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू करने को लेकर आगामी 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की शुरूआत की जाएगी. जिसे लेकर निर्धारित पात्र लाभार्थी परिवारों के पंजीयन को लेकर शहर और गांव स्तर पर शिविरों का आयोजन 1 अप्रैल 2021 यानी गुरूवार से किया जाना है.

Chief Minister Chiranjeevi Scheme,  Chief Minister Chiranjeevi Scheme Registration,  Chiranjeevi scheme registration started
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:24 PM IST

झुंझुनू. मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आदेशानुसार जिला कलक्टर उमरदीन खान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को गाइडलाइन के मुताबिक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. पंजीयन के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर लगाए जाएंगे.

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीयन करने को लेकर एक अप्रैल से शुरू किए जाने वाला विशेष अभियान 10 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा. अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे. जहां योजना के पात्र लाभार्थी परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. साथ ही दूरस्थ गांव में भी सार्वजनिक स्थल पर यथा स्कूल अथवा ई-मित्र केन्द्र पर भी यह शिविर आयोजित किया जा सकेगा.

शिविर की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम विकास अधिकारी की रहेगी. वहीं शिविर का व्यापक प्रचार-प्रचार तथा मोबिलाइजेशन का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम के जिम्मे और लाभार्थियों के पंजीयन करने की जिम्मेदारी ई-मित्र संचालक की रहेगी. इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में वार्ड वार पंजीयन शिविर के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं नगरीय निकाय विभाग द्वारा की जाएंगी. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड नंबर, जन आधार पंजीयन रसीद एवं आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है.

पढ़ें- बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना

ये रहेंगे योजना के पात्र लाभार्थी

राजस्थान स्टेट एश्योरेंस एंजेसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जनआधार कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा. इसके लिए लाभार्थी परिवार के जन आधार कार्ड पर पात्रता श्रेणी ही सीडिंग होना आवश्यक है. योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंर्तगत पात्र परिवारए सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक लाभान्वित होंगे. इनके अतिरिक्त राज्य के अन्य परिवार जिनको वर्तमान में राज्य-केन्द्र सरकार द्वारा मेडिक्लेम, मेडिकल अटेन्डेंस नियमों के अंर्तगत लाभ नहीं मिल रहा है, वे भी प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

पात्र परिवार को मिलेगा पांच लाख तक का कैशलेस इलाज

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र परिवार को पांच लाख तक का कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा. जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड पर अंकित परिवार पहचान संख्या अथवा जन आधार कार्ड पंजीयन रसीद को योजना के सॉफ्टवेयर पर में दर्ज करने पर योजना में चयनित श्रेणी का विवरण प्रदर्शित होने पर ही परिवार को योजना में लाभ दिया जा सकेगा.

योजना के पात्र परिवारों का योजना के सॉफ्टवेयर पर पंजीयन उपरांत संलग्न प्रारूप दस्तावेज डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है. जिसमें लाभार्थी परिवार के जन आधार एवं पॉलिसी विवरण दर्ज होगा. लाभार्थी ई मित्र कियोस्क को निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पॉलिसी दस्तावेज का प्रिंट ले सकेंगे. साथ ही प्रत्येक लाभार्थी परिवार को योजना की जानकारी देने के लिए एक पंपलेट भी दिया जाएगा.

दो पक्षों के आपसी झगड़ा, बाइक जलकर राख

झुंझुनू जिले में मंडावा के निकट गांव बहादुरवास में एक युवक पर बरछी से हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है. पहली रिपोर्ट में घायल युवक सुनील ने युवकों पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी रिपोर्ट में दूसरे पक्ष ने मारपीट कर अपहरण और बाइक को आग लगाने का आरोप लगाया है.

Chief Minister Chiranjeevi Scheme,  Chief Minister Chiranjeevi Scheme Registration,  Chiranjeevi scheme registration started
दो पक्षों के आपसी झगड़ा, बाइक जलकर राख

एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि बहादुरवास निवासी सुनील ने रिपोर्ट देकर बताया कि होली के दिन दोपहर 2 बजे दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान भवानी और दो अन्य व्यक्ति दुकान पर आए. जो दुकान के उधार पैसे की बात को लेकर जातिसूचक गालियां देने लगे. इस दौरान युवक के साथ मारपीट की. आरोपी भवानी सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने बरछी से सिर पर वार कर महावीर को घायल कर दिया. जहां से उसे सीएससी मंडावा ले जाया गया. फिलहाल घायल को इलाज के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.

झुंझुनू. मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आदेशानुसार जिला कलक्टर उमरदीन खान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को गाइडलाइन के मुताबिक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. पंजीयन के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर लगाए जाएंगे.

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत पात्र परिवारों का पंजीयन करने को लेकर एक अप्रैल से शुरू किए जाने वाला विशेष अभियान 10 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा. अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे. जहां योजना के पात्र लाभार्थी परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. साथ ही दूरस्थ गांव में भी सार्वजनिक स्थल पर यथा स्कूल अथवा ई-मित्र केन्द्र पर भी यह शिविर आयोजित किया जा सकेगा.

शिविर की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम विकास अधिकारी की रहेगी. वहीं शिविर का व्यापक प्रचार-प्रचार तथा मोबिलाइजेशन का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम के जिम्मे और लाभार्थियों के पंजीयन करने की जिम्मेदारी ई-मित्र संचालक की रहेगी. इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में वार्ड वार पंजीयन शिविर के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं नगरीय निकाय विभाग द्वारा की जाएंगी. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए जन आधार कार्ड, जन आधार कार्ड नंबर, जन आधार पंजीयन रसीद एवं आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है.

पढ़ें- बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना

ये रहेंगे योजना के पात्र लाभार्थी

राजस्थान स्टेट एश्योरेंस एंजेसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जनआधार कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा. इसके लिए लाभार्थी परिवार के जन आधार कार्ड पर पात्रता श्रेणी ही सीडिंग होना आवश्यक है. योजना में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंर्तगत पात्र परिवारए सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार, राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु एवं सीमांत कृषक लाभान्वित होंगे. इनके अतिरिक्त राज्य के अन्य परिवार जिनको वर्तमान में राज्य-केन्द्र सरकार द्वारा मेडिक्लेम, मेडिकल अटेन्डेंस नियमों के अंर्तगत लाभ नहीं मिल रहा है, वे भी प्रीमियम की 50 प्रतिशत राशि जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं.

पात्र परिवार को मिलेगा पांच लाख तक का कैशलेस इलाज

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र परिवार को पांच लाख तक का कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा. जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड पर अंकित परिवार पहचान संख्या अथवा जन आधार कार्ड पंजीयन रसीद को योजना के सॉफ्टवेयर पर में दर्ज करने पर योजना में चयनित श्रेणी का विवरण प्रदर्शित होने पर ही परिवार को योजना में लाभ दिया जा सकेगा.

योजना के पात्र परिवारों का योजना के सॉफ्टवेयर पर पंजीयन उपरांत संलग्न प्रारूप दस्तावेज डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है. जिसमें लाभार्थी परिवार के जन आधार एवं पॉलिसी विवरण दर्ज होगा. लाभार्थी ई मित्र कियोस्क को निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पॉलिसी दस्तावेज का प्रिंट ले सकेंगे. साथ ही प्रत्येक लाभार्थी परिवार को योजना की जानकारी देने के लिए एक पंपलेट भी दिया जाएगा.

दो पक्षों के आपसी झगड़ा, बाइक जलकर राख

झुंझुनू जिले में मंडावा के निकट गांव बहादुरवास में एक युवक पर बरछी से हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है. पहली रिपोर्ट में घायल युवक सुनील ने युवकों पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरी रिपोर्ट में दूसरे पक्ष ने मारपीट कर अपहरण और बाइक को आग लगाने का आरोप लगाया है.

Chief Minister Chiranjeevi Scheme,  Chief Minister Chiranjeevi Scheme Registration,  Chiranjeevi scheme registration started
दो पक्षों के आपसी झगड़ा, बाइक जलकर राख

एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि बहादुरवास निवासी सुनील ने रिपोर्ट देकर बताया कि होली के दिन दोपहर 2 बजे दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान भवानी और दो अन्य व्यक्ति दुकान पर आए. जो दुकान के उधार पैसे की बात को लेकर जातिसूचक गालियां देने लगे. इस दौरान युवक के साथ मारपीट की. आरोपी भवानी सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने बरछी से सिर पर वार कर महावीर को घायल कर दिया. जहां से उसे सीएससी मंडावा ले जाया गया. फिलहाल घायल को इलाज के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.