मंडावा (झुंझुनू). उपचुनाव में मंडावा विधाससभा सीट के कांग्रेस की रीटा चौधरी की जीत हुई है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को सुशीला सिंगड़ा को हराया. अपनी जीत के फौरन बाद उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता विकास पूनिया के खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान अपनी जीत पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि यहां संगठन मजबूत हुआ है. पहले कुछ लोग भीतरघात कर देते थे. इससे हम उनसे मात खा जाते थे. लेकिन, उनके खुलकर सामने आने से हमारी जीत हुई है और संगठन पहले से ज्यादा मजबूत होगा.
पढ़ें: राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों की जो जरूरतें हैं, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा. साथ ही कहा कि किसानों और युवाओं के लिए जो कुछ भी कर सकूंगी, जरूर करूंगी. उन्होंने बताया कि किसानों के सामने आने वाली आवारा पशुओं की समस्या और युवाओं के सामने आने वाली बेरोजगारी की समस्या के लिए योजना बनाकर काम करेंगी.