झुंझुनू. राज्य भर के राशन डीलरों ने शुक्रवार को झुंझुनू में सम्मेलन कर सरकार के सामने अपनी कई मांगे रखी है. प्रदेश स्तरीय ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले हुए इस सम्मेलन के बाद वक्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार उनका शोषण कर रही है.
वक्ताओं का कहना है कि सरकार ने केवल समझ बना रखी है कि सभी राशन की चोरी करते हैं. इस आधार पर कई तरह के हथकंडे चलाते रहते हैं. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार वास्तविक रूप से हमारी समस्याओं को समझें. साथ ही कहा कि फेडरेशन मांग करता है कि राशन विक्रेताओं का कमीशन बढ़ाया जाए और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए.
पढ़ें- भीलवाड़ा के नगर परिषद में पार्षदों ने किया प्रदर्शन
राशन विक्रेता के पास कमाई कुछ नहीं
वक्ताओं ने कहा कि अब राशन विक्रेताओं के पास कमाई नाम की कोई चीज नहीं है. जब सरकार के पास विक्रेताओं की आय और व्यय का पूरा ब्यौरा है और पोस मशीन में पूरा रिकॉर्ड है. वहीं यदि राशन विक्रेताओं के खर्चों की बात की जाए तो दुकान किराया, तोलने वाले का वेतन, बिजली का खर्च, ट्रांसपोर्ट का खर्चा आदि सबको मिला दिया जाए तो लाभ के नाम पर कुछ नहीं बचता है.