झुंझुनू. राजस्थान दिवस समारोह को सफलतापूर्वक मनाने और इस अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. सैनिक बाहुल्य जिला होने की वजह से राजस्थान दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम में इस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें विशेषकर सेना में खेल में योगदान देने वाली बेटियों को भी इस अवसर पर आमंत्रित करने का निर्णय किया गया है.
ये कार्यक्रम भी होंगे खास
राजस्थान दिवस के तहत 28 मार्च को सुबह 7 बजे शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से स्वर्ण जयंती स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन होगा. राजस्थान दिवस से पूर्व विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसी तरह परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता और ग्रामीण हाट में क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने सूरजगढ़ के युवाओं को दिया सरकारी कॉलेज का तोहफा
30 मार्च को परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कलेक्ट्रेट परिसर, शहीद स्मारक, नेहरू पार्क, सूचना केंद्र, जिला परिषद कार्यालय में रंगोली बनाई जाएगी. नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर रोशनी, आतिशबाजी, सफाई व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक प्रतियोगिता के पूर्व अभ्यास, प्रमुख सर्किलो पर रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमों के जज की अलग-अलग विभागवार जिम्मेवारी सौंपी.