चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे के समीप गांव किशोरपुरा के पास श्यामपुरा के दो अलग-अलग जोहड़ों में मिले शवों का देर शाम मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ. चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ और चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया गया.
बता दें कि गांव श्यामपुरा में डबल मर्डर के मामले में परिजनों और ग्रामीणों के साथ समझाइश के बाद दोनों मृतकों के शव को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में लेकर आया गया. यहां मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. मनोज जानू, डॉ. देवेंद्र चाहर, डॉ. विजय कुमार ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, डीएसपी आरपी शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी, सूरजगढ़ थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संत कुमार जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कवियां सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
यह भी पढें- ममता फिर शर्मसार! मासूम को खड़ी ट्रेन के नीचे धकेल फरार हुई बेरहम मां
श्यामपुरा में डबल मर्डर के मामले में परिजन और ग्रामीण घटना के बाद आक्रोशित हो गए थे. शव को मौके पर से नहीं उठाने के लिए अड़ गए थे. बाद में झुंझुनूं एडीएम राजेंद्र अग्रवाल पहुंचे और एडीएम के सामने परिजनों ने न्याय नहीं मिलने पर जिला कलेक्ट्रेट के आगे आत्मदाह करने तक की चेतावनी दी. हालांकि 5 लाख रुपए दोनों मृतकों के परिवार को मुआवजा देने तथा 50-50 हजार रुपए झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार की ओर से सहायता राशि देने की घोषणा के बाद मामला शांत हो गया. इस दौरान भाजपा नेता बबलू चौधरी, विश्म्भर पूनिया समेत स्थानीय नेता भी मौके पर मौजूद रहे.