ETV Bharat / state

खाकी की करतूतः युवक को पुलिस चौकी ले जाकर बेवजह जमकर पीटा...

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 8:02 PM IST

जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक को पुलिसकर्मी ने चौकी ले जाकर शराब के नशे में जमकर पीटा. जिसके बाद पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, Policeman line spot

उदयपुरवाटी (झुंझुनू ). जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक को पुलिसकर्मी ने चौकी ले जाकर शराब के नशे में जमकर पीटा. जिसे चलते शनिवार को पचलंगी चौकी के बाहर मीणा समाज के राजस्थान प्रधान संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सूचना के बाद उदयपुरवाटी थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पुलिसकर्मी ने युवक को चौकी ले जाकर जमकर पीटा

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

जानकारी के अनुसार नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक प्रकाश मीणा की पुलिसकर्मी ने देर शाम को शराब के नशे में युवक को चौकी लाकर जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं शनिवार को चौकी के बाहर मीणा समाज और गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की है.

इस दौरान अन्य स्थानीय लोगों ने भी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के खराब बरताव को लेकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों के साथ बदतमीजी के साथ पेश आते हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी संदीप जाट को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू ). जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक को पुलिसकर्मी ने चौकी ले जाकर शराब के नशे में जमकर पीटा. जिसे चलते शनिवार को पचलंगी चौकी के बाहर मीणा समाज के राजस्थान प्रधान संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं सूचना के बाद उदयपुरवाटी थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पुलिसकर्मी ने युवक को चौकी ले जाकर जमकर पीटा

पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद

जानकारी के अनुसार नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक प्रकाश मीणा की पुलिसकर्मी ने देर शाम को शराब के नशे में युवक को चौकी लाकर जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं शनिवार को चौकी के बाहर मीणा समाज और गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की है.

इस दौरान अन्य स्थानीय लोगों ने भी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के खराब बरताव को लेकर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों के साथ बदतमीजी के साथ पेश आते हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी संदीप जाट को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Intro:

उदयपुरवाटी झुंझुनूं

पचलंगी चौकी पुलिसकर्मियों ने की युवक की शराब के नशे में जमकर पिटाई।

ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन

पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग।

सूचना के बाद उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा पहुंचे मौके पर।

झुंझुनू एसपी गौरव यादव कर रहे हैं। जानकारी

पचलंगी चौकी में तैनात पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी आई सामने।

Body:एंकर...

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी चौकी पर देर शाम को नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक के साथ शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने युवक को पुलिस चौकी ले जाकर जमकर धुलाई कर दी। जिसके बाद युवक चिल्लाते कराते अपने घर पहुंचा गांव व समाज के लोग सुबह उदयपुरवाटी पचलंगी चौकी के बाहर मीणा समाज के राजस्थान प्रधान संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में चौकी के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। सूचना के बाद उदयपुरवाटी थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे पर मामले की जानकारी ली इसी दौरान मामले में झुंझुनू एसपी गौरव यादव ने भी पूरे मामले की जानकारी ली। नीमकाथाना से अपने घर जा रहे युवक प्रकाश मीणा की पुलिसकर्मी ने देर शाम को शराब के नशे में जमकर धुलाई कर दी जिसमें युवक के शरीर पर चारों और मारपीट के निशान बुरी तरह जख्मी हो गया। मीणा समाज व गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की है। इस दौरान अन्य स्थानीय लोगों ने भी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों का रवैया खराब बताया और कहा है लोगों के साथ बदतमीजी के साथ पेश आते हैं। पुलिस चौकी पर शाम होते ही खनन माफिया शराब माफिया चौकी पर शराब पार्टियां करते हैं। इस दौरान पुलिस चौकी पर कमरों में चारों और शराब नमकीन फैली हुई पाई गई। इस दौरान पुलिस चौकी पर चारों ओर गंदगी का आलम भी देखने को मिला वही अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मियों को बोलेरो गाड़ी दे रखी है। गाड़ी की हालत टायर्स फूटने के बाद चौकी पर धूल फांक रही है स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य कई प्रकार की घटनाओं की चौकी पर समय पर सूचना दी जाती है लेकिन पुलिसकर्मी उसको आनाकानी कर जाते हैं और मामले में देरी बढ़ते हुए आरोपियों को से मिलीभगत कर पूरे मामले को रफा-दफा कर देते हैं पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बेरहमी से राह चलते युवक के साथ शराब के नशे में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही पुलिस चौकी पर ग्रामीणों ने सुरेश मीणा के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस चौकी पर पहुंचे थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा उदयपुरवाटी गौरव यादव को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस चौकी पर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी संदीप जाट को हटा दिया है।

Conclusion:1बाईट.. पीड़ित युवक प्रकाश मीणा

2 बाईट.. मीणा समाज राजस्थान प्रधान संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा

3 बाईट.. उदयपुरवाटी सीआई भगवान सहाय मीणा

ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.