झुंझुनू. कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 2 जनों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 5 जगह से बाइक चोरी करना कबूल की है. कोतवाल मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुल्तानपुर निवासी अमित कुमार पुत्र भैरो सिंह जाट तथा दूसरा आरोपी अमर सिंह जाट है.
दरअसल 23 फरवरी को अलसीसर निवासी प्रदीप कुमार की शहीद स्मारक के सामने से बाइक चोरी हो गई थी. जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल को पता चला कि सुल्तान पुरा निवासी अमित कुमार भरत सिंह शातिर बदमाश है. सूचना पर पुलिस ने उनके गांव से दबोचा. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल महंगे कपड़े और मौज मस्ती के शौक के चलते बाइक चोरी करते थे. आरोपी महंगी बाइक को कबाड़ी के यहां 5000 रुपये में बेच देते थे. उन पैसों से मौज मस्ती करते थे. अमित कुमार 12वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि भरत सिंह 12वीं पढ़कर पढ़ाई छोड़ चुका है.
पढ़ें- चूरू: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, और लोगों के मरने की आशंका
पूछताछ में आरोपियों ने 3 माह में 5 बाइक चोरी करना बताया. आरोपी लगातार चोरी की वारदात कर रहे थे. शहर के रीको रेलवे फाटक के पास से भी बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. इसके अलावा गुड्डा से 2 मोटरसाइकिल उदयपुरवाटी से एक बाइक चोरी की. बताया जाता है कि भरत सिंह ने 2 साल पहले एक युवती से लव मैरिज की थी. वह घर से अलग रहता है खर्च चलाने के लिए वह चोरी करने लगा. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदात खोलने का प्रयास कर रही है. आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक जब्त भी की हैं.