खेतड़ी (झुंझुनू). उपखंड में पीडब्ल्यूडी विभाग के ऑफिसर के पाइप चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल कुंभाराम नहर योजना के कार्यालय को बगैर बताए पीडब्ल्यूडी विभाग की शह पर रातों-रात पाइप को नालियों में फिट करवा दिया गया. पीडब्लूडी विभाग पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी बजट का दुरूपयोग किया है.
पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन राजेश सैनी ने बताया कि नाली निर्माण को लेकर दो पाइप जलदाय विभाग के अधिकरियों से अनुमति लेकर लाए गए हैं. जबकि जलदाय विभाग के एक्सईएन महेंद्र चेतीवाल ने बताया कि उनको पाइपों के बारे में जानकारी नही है और नाली निर्माण में पाइप का उपयोग करने को लेकर पीडब्लूडी विभाग की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गई है.
यह भी पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट के दोषियों को मिले फांसी की सजा: गुलाबचंद कटारिया
नाली का निर्माण कर रहे ठेकेदार विजेश मारवाल ने बताया कि उनके पास नाली निर्माण का ठेका है, जो करीब तीन लाख रूपए की लागत से करवाया जा रहा है. उनको नाली में डालने के लिए पाइप पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन राजेश सैनी ने ट्रैक्टर में डालकर निर्माण कार्य पर भिजवाए थे. इस संबंध में जब एलएनटी के गोठड़ा स्थित कार्यालय में कार्यरत सुपरवाईजर दता कौशिक से सम्पर्क किया, तो उन्होनें बताया कि पीडब्लूडी विभाग उनकी बिना अनुमति के पाइप उठाकर ले गए हैं. इस संबंध में एलएनटी कम्पनी उच्च अधिकारियों का अवगत कराया जाएगा तथा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.