सिंघाना (झुंझुनू). जिले के थाना सागा कलाखरी के पास बुधवार को पिकअप और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर घायल युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार कलाखरी निवासी सचिन और नवीन बाइक पर सवार होकर सागा से कलाखरी की ओर जा रहे थे, इस दौरान बुहाना से सागा की ओर जा रही पिकअप की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए.
यह भी पढे़ं: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान
घायलों को निजी वाहन से सिंघाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉ. हिमांशु शर्मा की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सचिन के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं नवीन कुमार के पांव में चोट आई है, जिसको परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया.