झुंझुनू. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश है कि सड़कों पर चेकिंग की जाए और जो भी लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं और बिना वजह गाड़ियों में आ जा रहे हैं, बिना मास्क के बाहर जा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले गाड़ियों पर भी रोक लगाई जाए और उन पर कार्रवाई की जाए.
एसपी ने बताया कि अब तक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर कम से कम 50 लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. आगे भी चेकिंग का काम जारी है. बता दें कि कोरोना की वजह से जो सरकार की गाइडलाइन के तहत सवारियों को लाने और ले जाने की संख्या निर्धारित की गई है.
उससे भी आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बसों में पर्याप्त सीट न होने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को बसों में जगह नहीं मिल पाती. ऐसे में लोग रिक्शा या ऑटो लेने को मजबूर हो जाते हैं. जिसका फायदा रिक्शा वाले ऑटो वाले उठाते हैं.
ऐसी स्थिति में ऑटो वाले लोगों से मनचाहा किराया वसूलते हैं. 10 के 20 रुपए मांगते हैं और परेशान यात्री मजबूर होकर डबल किराए की मार झेलने पर मजबूर हो जाते हैं. कुल मिलाकर लोग कोरोना काल में सभी तरह से परेशान ही नज़र आ रहे हैं.