ETV Bharat / state

झुझुनूं : स्टेट हाईवे पर फैले गंदे पानी के बीच बैठकर लोगों ने जताया विरोध

झुंझुनू के हवाई पट्टी चौराहे के पास से गुजरने वाले जयपुर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर गंदे पानी के भराव की समस्या की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्थानीय लोगों ने गंदे पानी में चौपाल लगाकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया.

झुंझुनू में कोरोना,  jhunjhunu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  जयपुर दिल्ली स्टेट हाईवे,  झुंझुनू में प्रदर्शन, protest in jhunjhunu
लोगों ने जताया विरोध
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 8:01 PM IST

झुंझुनू. शहर के हवाई पट्टी चौराहे के पास से गुजरने वाले जयपुर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर हाल की बारिश से भरे गंदे पानी से पैदा हुई समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने गंदे पानी में चौपाल लगाकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. गंदे पानी के भराव की समस्या की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए गंदे पानी में चौपाल लगाई गई. ताकि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर गंदे पानी के भराव की समस्या से छुटकारा दिलाए.

गंदे पानी के बीच बैठकर लोगों ने जताया विरोध

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ ने बताया कि जयपुर दिल्ली स्टेट हाईवे जैसे प्रमुख मार्ग पर पिछले 1 माह से 100 मीटर से ज्यादा दूरी में गंदे पानी के भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रमुख सड़क से प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती है, लेकिन किसी की नजर इस तरफ नहीं पड़ रही है.

पढ़ेंः नेताजी की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आए 'भगवान'

रात को होती है खासी परेशानी...

रात को यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात्रि में पता ही नहीं चलता कि पानी कितना गहरा है. जिसके कारण गाड़ियां फंस जाती हैं, जिनकों क्रेन की सहायता से बाहर निकाला जाता है. गंदे पानी के भराव के चलते स्थानीय दुकानदार वर्ग भी परेशान है. वर्तमान में कोरोना जैसी बीमारी फैली हुई है और इस तरह गंदा पानी एकत्र रहने से अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है.

झुंझुनू. शहर के हवाई पट्टी चौराहे के पास से गुजरने वाले जयपुर-दिल्ली स्टेट हाईवे पर हाल की बारिश से भरे गंदे पानी से पैदा हुई समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने गंदे पानी में चौपाल लगाकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. गंदे पानी के भराव की समस्या की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए गंदे पानी में चौपाल लगाई गई. ताकि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर गंदे पानी के भराव की समस्या से छुटकारा दिलाए.

गंदे पानी के बीच बैठकर लोगों ने जताया विरोध

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ ने बताया कि जयपुर दिल्ली स्टेट हाईवे जैसे प्रमुख मार्ग पर पिछले 1 माह से 100 मीटर से ज्यादा दूरी में गंदे पानी के भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रमुख सड़क से प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां गुजरती है, लेकिन किसी की नजर इस तरफ नहीं पड़ रही है.

पढ़ेंः नेताजी की लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, क्वॉरेंटाइन होने की बजाय फील्ड में घूमते नजर आए 'भगवान'

रात को होती है खासी परेशानी...

रात को यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के चालकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात्रि में पता ही नहीं चलता कि पानी कितना गहरा है. जिसके कारण गाड़ियां फंस जाती हैं, जिनकों क्रेन की सहायता से बाहर निकाला जाता है. गंदे पानी के भराव के चलते स्थानीय दुकानदार वर्ग भी परेशान है. वर्तमान में कोरोना जैसी बीमारी फैली हुई है और इस तरह गंदा पानी एकत्र रहने से अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.