ETV Bharat / state

झुंझुनूं में डॉक्टरों की हड़ताल से परेशान रहे मरीज, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर पसरा सन्नाटा - परेशान

झुंझुनूं जिले में डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते सामान्य अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. हालांकि अस्पतालों में आपातकालीन सुविधाएं बहाल रही. हड़ताल की सूचना के चलते सामान्य मरीजों ने अस्पताल की ओर रुख नहीं किया.

प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की ओपीडी में रहा सन्नाटा
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 5:40 PM IST

झुंझुनूं. डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के चलते झुंझुनूं जिले में भी डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. इसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा. जिले के सबसे बड़े खेतान हॉस्पिटल में जरूर चिकित्सक आते जाते रहे. लेकिन जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स पहुंचे ही नहीं. जिले के जिन सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं है. वहां मेडिकल स्टाफ नदारद रहा. हालांकि भर्ती की सुविधा वाले अस्पतालों में डॉक्टर्स वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने जरुर आए.

झुंझुनूं में डॉक्टर्स की हड़ताल से परेशान रहे मरीज

विभिन्न माध्यमों से मरीजों को पहले ही सूचना मिल गई थी कि 17 जून को सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. इसके चलते कम ही मरीजों ने अस्पताल की ओर रुख किया. हालांकि अस्पताल में आपातकालीन सुविधाएं रोजाना की तरह होने के कारण मरीजों की भीड़ देखी गई. इस दौरान डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल परिसरों में आए दिन डॉक्टर्स के साथ मारपीट की खबरें सामने आती है. ऐसे में काम करने में परेशानियां बनी रहती है. डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटनाएं रोकने के लिए सरकार को कड़े कानून बनने चाहिए.

झुंझुनूं. डॉक्टर्स की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के चलते झुंझुनूं जिले में भी डॉक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर रहे. इसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा. जिले के सबसे बड़े खेतान हॉस्पिटल में जरूर चिकित्सक आते जाते रहे. लेकिन जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स पहुंचे ही नहीं. जिले के जिन सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं है. वहां मेडिकल स्टाफ नदारद रहा. हालांकि भर्ती की सुविधा वाले अस्पतालों में डॉक्टर्स वार्ड में भर्ती मरीजों को देखने जरुर आए.

झुंझुनूं में डॉक्टर्स की हड़ताल से परेशान रहे मरीज

विभिन्न माध्यमों से मरीजों को पहले ही सूचना मिल गई थी कि 17 जून को सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. इसके चलते कम ही मरीजों ने अस्पताल की ओर रुख किया. हालांकि अस्पताल में आपातकालीन सुविधाएं रोजाना की तरह होने के कारण मरीजों की भीड़ देखी गई. इस दौरान डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल परिसरों में आए दिन डॉक्टर्स के साथ मारपीट की खबरें सामने आती है. ऐसे में काम करने में परेशानियां बनी रहती है. डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटनाएं रोकने के लिए सरकार को कड़े कानून बनने चाहिए.

Intro:जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल का असर ओपीडी पर अच्छा खासा रहा हालांकि अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल रही। सामान्य मरीजों ने पहले से ही सूचना के चलते चिकित्सकों को एक दिन बाद ही दिखाना उचित समझा और इसलिए वे आए ही नहीं।



Body:झुंझुनू। चिकित्सकों की देशव्यापी हड़ताल के आह्वान के बीच झुंझुनू जिले में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहे और इस दौरान उन्होंने ओपीडी में मरीज नहीं देखे। इसके चलते ओपीडी में सन्नाटा पसरा रहा। जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल खेतान अस्पताल में तो वार्ड होने से जरूर चिकित्सक आते जाते रहे लेकिन जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक पहुंचे ही नहीं थे। जिन सीएचसी और पीएचसी में केवल ओपीडी ही चलती है और मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं है, वहां पर मेडिकल स्टाफ लगभग नदारद रहा। हालांकि भर्ती की सुविधा वाले हॉस्पिटलों में डॉक्टर आते जाते रहे और वार्ड में भर्ती मरीजों को संभालते भी रहे।

मिल गई थी पहले से ही सूचना
वहीं विभिन्न मीडिया माध्यमों व समाचार पत्र से मरीजों को पहले इसकी सूचना मिल गई थी कि 17 तारीख को सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे और इसके चलते कम ही मरीजों ने अस्पताल की ओर रुख किया। हालांकि आपातकालीन सुविधाएं हर दिन की तरह चल रही थी और यही कारण रहा कि जरूर मरीजों की भीड़ दिख रही थी। वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने बैठक रखी और यकहा है कि चिकित्सा जगत में अभी भय का माहौल है । जब तक के अस्पताल परिसरों में सुनने हिंसा का माहौल नहीं बनता, काम करने में परेशानी बनी रहेगी इसलिए सरकार को चाहिए कि हिंसा को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए और उनकी पालना करे।


Conclusion:मरीजों को 18 जून की सुबह 6:00 बजे के बाद से ही राहत मिल सकेगी यह जब डॉक्टर अपनी हड़ताल खत्म करेंगे।


बाइट
कैलाश राहड, प्रवक्ता, राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.