झुंझुनू. जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा सोमवार को झुंझुनू के दौरे पर रहें. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना वायरस को लेकर चलाए जा रहे 10 दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इन 10 दिनों में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अधिकारी कोरोनो संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जानाकारी देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.
इस कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि, राजस्थान की सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान मॉडल प्रदेश बन चुका है. सरकार ने लोगों को आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट प्रदान की है, मगर लोगों को अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता हे. उन्होंने कहा कि, आमजन को जागरूक रखने के उद्देश्य से प्रदेश और जिलेभर में विशेष जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है. जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि, जिले में 51 हजार प्रवासी अन्य जगहों से आए है, जिसके कारण पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बहुत अधिक हो गया है, परन्तु जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की सतर्कता से उन्हें स्वस्थ्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
ये पढ़ें: पूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले कोरोना की जांच की सुविधा नहीं थी, परन्तु अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 40 हजार सैंपलिंग प्रतिदिन करने की सुविधा बना दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि, प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे, इसके लिए 100 करोड़ रूपए की योजना बनाई गई है. जिसका लाभ संभवता जुलाई माह से मिलना प्रारम्भ हो जाएगा. सरकार ने अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्यों में भेजवाने और अपने राज्य के लोगों को प्रदेश में लाने के सराहनीय कार्य किया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार कोरोना वायरस के संबंध में जारी केन्द्र सरकार की सभी गाइड लाइन पालना कर रही है और आगे भी करती रहेगी.