सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा के दौरान पंचायत सहायकों को नियमित नहीं करने के बयानों के बाद झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के पंचायत सहायकों में रोष नजर आने लगा है. सोमवार को राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ के झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में पंचायत सहायकों ने बुहाना उपखंड मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पंचायत सहायकों ने कलवा मोड़ से उपखंड कार्यालय तक शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शिक्षा मंत्री की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा उपखंड कार्यालय पहुंची जहां पर पुतले को जलाकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान पंचायत सहायकों ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ग्राम पंचायत सहायकों को नियमित करने का कोई इरादा नहीं रखती है और इस प्रकार की प्रक्रिया सरकार के पास भी विचाराधीन नहीं है. इससे प्रदेश के 27,000 पंचायत सहायकों में गहरा रोष व्याप्त है. पंचायत सहायकों ने शिक्षा मंत्री के इस बयान की घोर निंदा की है. इसके साथ पंचायत सहायकों ने 15 मार्च को विधनसभा का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! चोरी के शक में युवक को नंगा करके भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
- शिक्षा मंत्री के बयानों के बाद पंचायत सहायकों में रोष
- बुहाना उपखंड पर पंचायत सहायको ने किया प्रदर्शन
- झुंझुनू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
- पंचायत सहायकों ने शिक्षा मंत्री की निकाली शव यात्रा
- शव यात्रा में शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के सहायकों ने लगाए नारे
- उपखंड कार्यालय के सामने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला
- 15 मार्च को विधानसभा घेराव व उग्र आंदोलन की चेतावनी
- बुहाना उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हरी को भी सौंपा ज्ञापन