झुंझुनू. जिले के मुख्य अस्पताल भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में कोरोना के अब केवल गंभीर रोगियों का इलाज होगा और बिना लक्षण वाले अन्य लोगों का इलाज संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर ही किया जाएगा.
इसके लिए अलग-अलग ब्लॉक पर 300 से ज्यादा बेड के कोविड-19 सेंटर शुरू किए गए हैं. वहीं झुंझुनू जिला मुख्यालय पर भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर शुरू हो गया है. यह सेंटर अब शहर के बंधे के बालाजी ट्रस्ट भवन में शुरू हो गया है.
भवन को किया जाएगा सैनिटाइज
बालाजी ट्रस्ट परिसर में जगह तय करने के लिए सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी और डॉ. नरोत्तम जांगिड़ ने इसका निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि सेंटर को लेकर भवन को सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए गए है.
इस कोविड केयर सेंटर में बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज होगा. इधर, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि लक्षण वाले और गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज पहले की तरह बीडीके अस्पताल में किया जाएगा.
पहले से 38 सौ बेड आरक्षित
हालांकि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही 38 सौ बेड आरक्षित किए हुए हैं. जिससे किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर उनको काम में लिया जा सके. अब ब्लॉक मुख्यालय पर ही बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए जो 300 बेड आरक्षित किए गए हैं, वह पहले से आरक्षित बैड के अतिरिक्त होंगे.
पढ़ेंः यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में होगा प्रमोशन, राज्य सरकार ने दिए निर्देश
गौरतलब है कि सभी तरह के कोरोना वायरस का इलाज के मुख्य जिला अस्पताल में करने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ब्लॉक मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर खोले हैं.