चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे में शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने दो घंटे का सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत चिड़ावा के प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी की गई तथा महज दो घंटे में 102 वाहनों पर कार्रवाई की गई.
इस दौरान चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि एसपी गौरव यादव के निर्देश पर बहरोड़ जिला भिवाड़ी में पपला गुर्जर फरारी प्रकरण को संज्ञान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया. डिप्टी ने बताया कि अलग-अलग टीमों का गठन कर चिड़ावा कस्बे के प्रमुख मार्गों पर दो घंटे की नाकाबंदी की गई. सघन नाकाबंदी के दौरान चिड़ावा के बस स्टैंड, चुंगी नाका, पिलानी बाईपास, सूरजगढ़ मोड़, सिंघाना रोड, मंड्रेला बाईपास चौराहा पर नाकेबंदी के दौरान कुल 102 वाहनों पर कार्रवाई की गई. इसमें 48 वाहनों को जब्त किया गया तथा 52 वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए.
इस दौरान दो वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.102 वाहनों में से एक दर्जन से अधिक चोपहिया वाहन शामिल थे जिन पर कार्रवाई की गई है. डिप्टी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान टीम में चिड़ावा थाना इंचार्ज जयराम बाजिया, एएसआई कृष्ण गोपाल, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल बलवीर चावला, हैड कांस्टेबल कृष्ण, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश शामिल थे.