झुंझुनू. शहर में 31 जनवरी को आयोजित होने वाले पोलियो दिवस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रैली निकाली. जिसकों लेकर स्थानीय नोरंग राम दयानंद ढूकिया नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाल कर दो बूंद जिंदगी की पोलियो रोधी खुराक पिलाने का संदेश दिया. इस रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने शहीद स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जागरूकता रैली ने किया मुख्य मार्गो का भ्रमण
पोलियो जागरूकता के लिए निकाली गई यह रैली मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग होते हुए कमरुद्दीन शाह की दरगाह होते हुए खोरा मोहल्ले तक पहुंची. इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ. दयानद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़ आदि मौजूद रहे.
पढ़ें- झुंझुनूः सूरजगढ़ में 18 हजार रुपए की रिश्वत लेता पटवारी ट्रैप
जिले के पौने तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि रविवार को जिले में पांच वर्ष से छोटे लगभग पौने तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. सभी अभिभावक माता-पिता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने बच्चों को विकलांगता के अभिशाप से बचाने के लिए रविवार को नजदीकी पोलियो बूथ पर पहुंच कर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये.