चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में स्थित परशुराम भवन में ब्रह्म चैतन्य संस्थान की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ लेकर समाज के उत्थान में कार्य करने का संकल्प लिया.
संस्थान के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ अरड़ावतिया के मुख्य आतिथ्य में हुए समारोह की अध्यक्षता रामगोपाल मिश्र ने की. इस दौरान नव नियुक्त अध्यक्ष राजन सहल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की. अध्यक्ष ने बताया कि इस बार दीपावली स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है. इसमें समाज के प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा. साथ ही परशुराम जयंती पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा समाज की एक पुस्तिका का विमोचन को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं समाज के उत्थान में विशेष योगदान पर बाबूलाल भेडा और पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ अरड़ावतिया का सम्मान किया गया.
पढ़ें: झुंझुनूः चिड़ावा में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने वाटर रिसोर्सेज योजना का किया अवलोकन
इन्होंने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह में नव नियुक्ति अध्यक्ष राजन सहल ने सबसे पहले शपथ ली. इसके बाद उपाध्यक्ष राजेश नातवाल, दीपक कौशिक, सुरेश शर्मा, महासचिव राजेंद्र शर्मा, सचिव संतोष अरड़ावतिया, विक्रम शर्मा, पवन शर्मा, सह सचिव वेदांत तिवाड़ी, अजय चौमाल, अनिल लांबीवाला, कोषाध्यक्ष सुशील पदमपुरिया, सांस्कृतिक सचिव चंद्रमोली पचरंगिया, जन संपर्क सचिव श्रवण पारीक, राजेंद्र निर्मल, गोविंद शर्मा, विशाल गौड़, विनोद शर्मा, अनिल कुठानिया, कमलकांत पुजारी, सदस्य संजय वैद्य, गोपाल निर्मल, डॉ अशोक अरड़ावतिया, महेश महमिया, अशोक केरवाल, सुनील शर्मा, नरेंद्र अरड़ावतिया, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कोशिक, संगठन समिति के अध्यक्ष रामगोपाल मिश्र, उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश धन्ना, सचिव केदारमल शर्मा, समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदेव पारीक, शिक्षक निरंजनलाल शर्मा और शिक्षक सुशील शर्मा आदि ने शपथ ग्रहण की.