उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के निकटवर्ती शेखावाटी के हरिद्वार कहे जाने वाले धार्मिक स्थान लोहार्गल में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस दौरान लोहार्गल में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आईं. साथ ही अधिकांश लोगों के मुंह पर मास्क भी नजर नहीं आए.
बता दें कि अनलॉक 1.0 के बाद लोहार्गल में मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. हालांकि अभी श्रद्धालुओं के कुंड स्नान पर प्रतिबंध लगा हुआ है. रविवार को मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करते नजर नहीं आया. किसी ने मुंह पर मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझा. वहीं धार्मिक स्थान लोहार्गल पर प्रशासन की ओर से किसी भी कर्मचारी को नहीं लगाया गया है.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि रविवार होने के चलते 400 से 500 श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. लेकिन खतरे की बात यह है कि इनमें एक भी संक्रमित व्यक्ति आ गया, तो सब की जान खतरे में डाल देगा. प्रशासन को भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए धार्मिक स्थान पर लोगों के संपर्क खंगालने में काफी परेशानी होगी. पुजारी ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल मुंह पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
धार्मिक स्थान पर लॉकडाउन का पड़ा असर
धार्मिक स्थान लोहार्गल में सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदारों पर भी लॉकडाउन का काफी बुरा असर पड़ा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले 3 महीने से लगे लॉकडाउन में व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है. लोहार्गल में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला तो शुरू हो गया, लेकिन दुकानों पर लोहार्गल में आने वाले श्रद्धालु फिलहाल सामान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं.