झुंझुनू. रालसा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू की ओर से 3 से 10 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत गुरूवार को महिला अधिकारिता विभाग में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने परिवार के विकास में योगदान देकर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवायी.
प्रत्येक महिला सक्षम और सशक्त हो
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि जिला इसी दिशा में अग्रसर है कि भविष्य में प्रत्येक महिला सक्षम और सशक्त हो. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उपस्थित महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण की धारणा परिवर्तित हो गयी है.
पढ़ें- राजस्थान के 17 जिलों में बिगड़ा लिंगानुपात का ग्राफ....अलवर में हालात बेहतर
महिला बंदियों ने रचाई मेहंदी
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खेतड़ी से अधिवक्ता प्रवीण कुमार सुरोलिया ने नालसा की ओर से महिलाओं को विधिक अधिकारों की जानकारी दी.
इसी के साथ महिला कारागृह में भी महिला बंदियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महिला बंदियों को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम किया गया. महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ में भी विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.