ETV Bharat / state

झुंझुनूं: विधायक रीटा चौधरी ने नवसृजित हंसासरी पंचायत भवन का किया शिलान्यास

झुंझुनूं में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने नवसृजित ग्राम पंचायत हंसासरी में 39 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का बुधवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने हंसासरी से लादूसर सड़क के मुख्य चौक में गंदे पानी की निकासी और अन्य विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

राजस्थान न्यूज, झुंझुनूं न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news
विधायक रीटा चौधरी ने नवसृजित हंसासरी पंचायत भवन का किया शिलान्यास
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:16 PM IST

झुंझुनूं. जिले में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने अलसीसर पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत हंसासरी में 39 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन के लिए भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया.

इस दौरान झुंझुनूं युवा कांगेस जिला उपाध्यक्ष सरोज सुंडा ने बताया कि अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सरपंच सुलोचना, पूर्व सरपंच महिपाल ढूकिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरे पूनिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

गांव की अनेक समस्याएं आई सामने

इस अवसर पर विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर हंसासरी से लादूसर सड़क, ग्राम के मुख्य चौक में गंदे पानी की निकासी और अन्य विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार

विधायक चौधरी ने कहा कि गांव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही बड़ी मुख्य समस्याओं को उनके विधायक कोटे से दूर किया जाएगा.

इन जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर उस्मान सरपंच धनूरी, राजपाल नांद, महेंद्र बाबल, बलबीर सरपंच लादूसर, धर्मपाल जांगिड़ सरपंच रामपुरा, रोहिताश दिलसर, मनोज सुंडा, राहुल कुमास, मुकेश मीणा कनिष्ठ सहायक, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे.

झुंझुनूं में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न बैठक में समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों को समय पर कार्य करने और व्यवस्थाओं में गति लाने के निर्देश दिए गए.

झुंझुनूं. जिले में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने अलसीसर पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत हंसासरी में 39 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत भवन के लिए भूमि-पूजन कर शिलान्यास किया.

इस दौरान झुंझुनूं युवा कांगेस जिला उपाध्यक्ष सरोज सुंडा ने बताया कि अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सरपंच सुलोचना, पूर्व सरपंच महिपाल ढूकिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरे पूनिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

गांव की अनेक समस्याएं आई सामने

इस अवसर पर विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर हंसासरी से लादूसर सड़क, ग्राम के मुख्य चौक में गंदे पानी की निकासी और अन्य विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें: शक्तावत के निधन के बाद 3 नहीं 4 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव...विधानसभा का अपशकुन बरकरार

विधायक चौधरी ने कहा कि गांव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही बड़ी मुख्य समस्याओं को उनके विधायक कोटे से दूर किया जाएगा.

इन जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर उस्मान सरपंच धनूरी, राजपाल नांद, महेंद्र बाबल, बलबीर सरपंच लादूसर, धर्मपाल जांगिड़ सरपंच रामपुरा, रोहिताश दिलसर, मनोज सुंडा, राहुल कुमास, मुकेश मीणा कनिष्ठ सहायक, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे.

झुंझुनूं में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर यूडी खान की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न बैठक में समारोह के लिए गठित विभिन्न समितियों को समय पर कार्य करने और व्यवस्थाओं में गति लाने के निर्देश दिए गए.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.