करौली. राजस्थान के पूर्व खाद्य मंत्री और जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमेश चंद मीणा ने गुरुवार को सपोटरा और करौली पंचायत समिति का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दोरान अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही मनरेगा योजना के कार्यों के बारे में जायजा लिया.
पूर्व मंत्री एवं विधायक रमेशचंद्र मीना ने बताया कि पंचायत समिति करौली और पंचायत समिति सपोटरा का औचक निरीक्षण किया गया है. औचक निरीक्षण करने के दोरान कर्मचारी अनुपस्थित मिले. उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है. विधायक ने बताया कि मनरेगा योजना के कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. विकास अधिकारी और सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि मौके पर जा कर कार्यों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले कि ग्रामीणों को मनरेगा में कार्य मिल रहा या नहीं.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत का दावा करने के बाद भी भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री को है इस बात का डर !
निरीक्षण के दौरान विधायक उपखंड कार्यालय सपोटरा में पहुंचे, जहां अमरगढ़ के ग्रामीण पानी के निकास को लेकर धरने पर बैठे हुए थे. इस पर विधायक ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर ही सपोटरा एसडीएम ओमप्रकाश मीणा, तहसीलदार प्रकाश मीणा, वृत्त अधिकारी कैलादेवी महावीर मीणा, पुलिस थाना अधिकारी सपोटरा को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान करवाया और धरना समाप्त करवाया. विधायक ने बताया कि जनता की समस्या का त्वरित समाधान हो.