पिलाना (झुंझुंनू). पिलानी विधानसभा से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी केबिनेट के फैसलो से देश की आर्थिक स्थिति चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है. साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस का ग्राफ अब बढ़ रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता अब समझने लगी है.
पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बेहतर रहा है. कांग्रेस का अब दबदबा बढ़ रहा है. जबकि भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. हरियाणा में भाजपा के हाथ में सत्ता थी, लेकिन जनता ने भाजपा से सत्ता छीन ली है. अब हरियाणा में भाजपा, सरकार बनाने के लिए हाथ-पैर मार रही है और सभी तरह के हथकंडे भी अपनाएंगी, लेकिन फिर भी हरियाणा में भाजपा को सफलता हाथ नहीं लगेगी.
पढ़ेः इस बार धनतेरस पर शुभ संयोग, सवार्थसिद्धि योग इसे बना रहा और भी खास, जानें शुभ मुहूर्त
जीएसटी और नोटबंदी मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता
पिलानी विधायक ने जीएसटी एवं नोटबंदी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता करार देते हुए कहा कि देश के सामने आर्थिक संकट दिखाई दे रहा है. अब तो आरबीआई के अधिकारी भी इस बात पर मोहर लगा रहे है. जन विरोधी नीतियों के कारण भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है, इसका उदाहरण हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला है.
पूर्व पीएम ने जो कहा, वो सच हुआ
पिलानी विधायक ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के द्वारा नोटबंदी के दौरान दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह देश के बड़े अर्थ शास्त्री है. उन्होंने नोटबंदी के दुष्प्रभाव के लिए पहले ही अगाह कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार की यह कार्यशैली रही है कि वह माखौल बनाकर देश की जनता को गुमराह कर देते है.
जब पूर्व पीएम ने नोटबंदी को देशहित में नहीं होना बताया तो भाजपा ने उनका मखौल उड़ाया था. लेकिन आज देश की क्या स्थिति है, सबके सामने है. वर्तमान समय में मोदी सरकार जो फैसले ले रही है, वो देश हित में नहीं है.