खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ीनगर थाना अंतर्गत गोठड़ा में देर रात कपड़ा व्यापारी के घर फायरिंग की घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर पर हमला कर हवाई फायरिंग के बाद बाहर खड़ी कार में तोडफोड़ करते हुए भाग निकले. हमले की सूचना पर खेतड़ीनगर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि गोठड़ा के वार्ड नं. 4 निवासी शिवकुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि गुरुवार देर रात को फिरौती, वसूली और मुकदमों में समझौता करने की धमकी देते बदमाशों ने घर पर हवाई फायरिंग की और घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर दरवाजे पर लाठियों से प्रहार किया. हमले के बाद बदमाश जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग निकले.
जब सभी घरवाले बाहर आए तो आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि वारदात को लेकर राकेश गुर्जर और उसके साथियों पर शक है. व्यापारी शिवकुमार के साथ 5 महीने पहले भी शाम को दुकान बंद करके घर जाते समय मारपीट कर रुपए और मोबाइल की लूट की घटना हो चुकी है.
पढ़ें- जयपुर: वन्यजीवों का शिकार करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी है. परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा से मिलकर सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है.