चिड़ावा (झुंझुनू ). जिले के चिड़ावा कस्बे से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसके बाद आरोपी छात्रा को स्कूल के बाहर फेंक कर फरार हो गए. बता दें कि पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मामले के अनुसार 17 वर्षीय छात्रा गुरुवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकली. जिसके बाद उसका टैक्सी में अपहरण कर लिया गया. अपहरण के कुछ घंटों बाद ही छात्रा को स्कूल के आगे पटक कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले की सूचना जब लड़की के पिता को मिली तो उन्होंने चिड़ावा पुलिस को सूचना दी. पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपियों ने अपहरण के साथ बेटी की कुछ फोटो भी खींची हैं.
यह भी पढ़ें : जसकौर मीणा का गहलोत सरकार पर तंज, कहा- प्रदेश में काम केंद्र के बजट से हो रहे हैं और ये उद्घाटन के लिए जिद्द करते हैं
थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमें बताया गया है कि एक बच्ची स्कूल जा रही थी. घर से स्कूल के लिए निकलने के बाद ही कुछ ही दूरी पर एक लड़का उसे टैक्सी में बैठाकर ले गया और उसे कुछ खिलाया. जिसके बाद उसे स्कूल के सामने फेंक दिया. वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित छात्रा का मेडिकल करवा दिया गया है