ETV Bharat / state

झुंझुनूः चिकित्सा राज्य मंत्री ने कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का किया आगाज, लोगों को बांटे मास्क - झुंझुनू में कोरोना जागरूकता आंदोलन

झुंझुनू के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को जिला मुख्यालय पर कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की. इस दैरान उन्होंने लोगों को मास्क बांटकर उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू में मंत्री सुभाष गर्ग ने शुरू किया कोरोना जागरूकता आंदोलन
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 10:13 PM IST

झुंझुनू. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को जिला मुख्यालय पर परमवीर शहीद पीरू सिंह राउमावि के खेल मैदान में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की. इस दैरान उन्होंने लोगों को मास्क बांटे और उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

झुंझुनू में मंत्री सुभाष गर्ग ने शुरू किया कोरोना जागरूकता आंदोलन

प्रभारी मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर काफी संवेदनशील है. देश में सबसे पहले राजस्थान में लॉकडाउन लगाया गया था, इसी का परिणाम है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान बेहतर स्थिति में है. सरकार के चिकित्सकीय प्रयासों के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी-शास्त्री जयंती पर लोगों में कोरोना से बचावों की जागरूकता लाने के लिए गांधीवादी तरीके से कोरोना जन आंदोलन अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत रविवार को जिले में भी ये अभियान शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ेंः झुंझुनू: सूने मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात समेत 30 हजार नगदी किए पार

सांसद नरेंद्र कुमार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से इस महामारी ने जिले में अपने पैर पसारे हैं, तब से लेकर आज तक जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया है. इसी का परिणाम है कि यहां सबसे पहले कोरोना मरीज मिलने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में हैं. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर इस महामारी के संबंध में गाइडलाइन जारी की जाती है. हम सबको उसका शत-प्रतिशत पालन करना होगा.

झुंझुनू. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को जिला मुख्यालय पर परमवीर शहीद पीरू सिंह राउमावि के खेल मैदान में कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन अभियान की शुरुआत की. इस दैरान उन्होंने लोगों को मास्क बांटे और उनसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

झुंझुनू में मंत्री सुभाष गर्ग ने शुरू किया कोरोना जागरूकता आंदोलन

प्रभारी मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर काफी संवेदनशील है. देश में सबसे पहले राजस्थान में लॉकडाउन लगाया गया था, इसी का परिणाम है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान बेहतर स्थिति में है. सरकार के चिकित्सकीय प्रयासों के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी-शास्त्री जयंती पर लोगों में कोरोना से बचावों की जागरूकता लाने के लिए गांधीवादी तरीके से कोरोना जन आंदोलन अभियान की शुरूआत की है. जिसके तहत रविवार को जिले में भी ये अभियान शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ेंः झुंझुनू: सूने मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात समेत 30 हजार नगदी किए पार

सांसद नरेंद्र कुमार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से इस महामारी ने जिले में अपने पैर पसारे हैं, तब से लेकर आज तक जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया है. इसी का परिणाम है कि यहां सबसे पहले कोरोना मरीज मिलने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में हैं. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर इस महामारी के संबंध में गाइडलाइन जारी की जाती है. हम सबको उसका शत-प्रतिशत पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.