ETV Bharat / state

राज्यमंत्री का झुंझुनू दौरा : शहीदों को श्रद्धासुमन, स्वतंत्रता सेनानी से मुलाकात...बुडाना में फल बागीचे का निरीक्षण

गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग झुंझुनू के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए, स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम के घर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और बुडाना में फल के बाग का निरीक्षण किया.

स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम राज्यमंत्री मुलाकात,  झुंझुनू किसान जमील पठान राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,  Minister of State Dr. Subhash Garg Jhunjhunu visit,  Jhunjhunu District Incharge Dr Subhash Garg,  Minister of State for Freedom Fighter Seduram met,  Jhunjhunu farmer Jamil Pathan Minister of State Subhash Garg
राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग का झुंझुनू दौरा
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:20 PM IST

झुंझुनू. गणतंत्र दिवस पर झुंझुनू प्रवास पर रहे जिले के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर जिले के शहीद जवानों को नमन किया. इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज अहमद सहित पूर्व सैनिक उपस्थित थे.

स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम राज्यमंत्री मुलाकात,  झुंझुनू किसान जमील पठान राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,  Minister of State Dr. Subhash Garg Jhunjhunu visit,  Jhunjhunu District Incharge Dr Subhash Garg,  Minister of State for Freedom Fighter Seduram met,  Jhunjhunu farmer Jamil Pathan Minister of State Subhash Garg
राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम के घर जाकर की मुलाकात

स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंचे सम्मान करने

जिला स्तरीय समारोह के बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ग्राम पंचायत बुडाना के स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम के घर पहुंचे. उन्होंने उनकी कुक्षलक्षेम पूछी और शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. उन्होंने सेडूराम के परिजनों से उनकी दिनचर्या एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की. इस दौरान ग्रामवासियों ने स्वतंत्रता सेनानी के नाम से कॉलेज के नामकरण की भी मांग रखी. इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान और एसडीएम शैलेश खैरवा मौजूद रहे.

स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम राज्यमंत्री मुलाकात,  झुंझुनू किसान जमील पठान राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,  Minister of State Dr. Subhash Garg Jhunjhunu visit,  Jhunjhunu District Incharge Dr Subhash Garg,  Minister of State for Freedom Fighter Seduram met,  Jhunjhunu farmer Jamil Pathan Minister of State Subhash Garg
राज्यमंत्री ने देखा किसान जमील का बाग

मंत्री ने बुडाना में देखा फलों का बागीचा

ग्राम पंचायत बुडाना में मेहनत और लगन से किसान जमील पठान के तैयार किए गए किन्नू, मौसमी सहित अनेक फलों के बाग को देखने राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पहुंचे. उन्होंने बाग में तैयार किए गए फलों के बारे में जानकारी ली. पूरे बाग का भ्रमण करते हुए फलों से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए किसान जमील को बधाई दी.

पढ़ें- राग मध्यावधि : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने फिर कहा- प्रदेश में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

साबिद की सुध लेने पहुंची डॉ. सलाउद्दीन चोपदार

रीड़ की हड्डी टूटने से व्हीलचेयर पर जिंदगी काट रहे साबिद की सुध लेने हैल्थ एज्युकेशन सोसायटी की टीम के साथ डॉ. सलाऊदीन चोपदार पहुंची. उन्होंने साबित को 5 हजार रूपये दी आर्थिक सहायता दी और 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन शुरू की. उन्होंने सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में साबिद को सहायता दी. साबिद की हर समस्या का निस्तारण करवाने एवं हर संभव मदद की जिम्मेदारी भी ली.

झुंझुनू. गणतंत्र दिवस पर झुंझुनू प्रवास पर रहे जिले के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर जिले के शहीद जवानों को नमन किया. इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज अहमद सहित पूर्व सैनिक उपस्थित थे.

स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम राज्यमंत्री मुलाकात,  झुंझुनू किसान जमील पठान राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,  Minister of State Dr. Subhash Garg Jhunjhunu visit,  Jhunjhunu District Incharge Dr Subhash Garg,  Minister of State for Freedom Fighter Seduram met,  Jhunjhunu farmer Jamil Pathan Minister of State Subhash Garg
राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम के घर जाकर की मुलाकात

स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंचे सम्मान करने

जिला स्तरीय समारोह के बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ग्राम पंचायत बुडाना के स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम के घर पहुंचे. उन्होंने उनकी कुक्षलक्षेम पूछी और शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. उन्होंने सेडूराम के परिजनों से उनकी दिनचर्या एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की. इस दौरान ग्रामवासियों ने स्वतंत्रता सेनानी के नाम से कॉलेज के नामकरण की भी मांग रखी. इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान और एसडीएम शैलेश खैरवा मौजूद रहे.

स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम राज्यमंत्री मुलाकात,  झुंझुनू किसान जमील पठान राज्यमंत्री सुभाष गर्ग,  Minister of State Dr. Subhash Garg Jhunjhunu visit,  Jhunjhunu District Incharge Dr Subhash Garg,  Minister of State for Freedom Fighter Seduram met,  Jhunjhunu farmer Jamil Pathan Minister of State Subhash Garg
राज्यमंत्री ने देखा किसान जमील का बाग

मंत्री ने बुडाना में देखा फलों का बागीचा

ग्राम पंचायत बुडाना में मेहनत और लगन से किसान जमील पठान के तैयार किए गए किन्नू, मौसमी सहित अनेक फलों के बाग को देखने राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पहुंचे. उन्होंने बाग में तैयार किए गए फलों के बारे में जानकारी ली. पूरे बाग का भ्रमण करते हुए फलों से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए किसान जमील को बधाई दी.

पढ़ें- राग मध्यावधि : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने फिर कहा- प्रदेश में कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव

साबिद की सुध लेने पहुंची डॉ. सलाउद्दीन चोपदार

रीड़ की हड्डी टूटने से व्हीलचेयर पर जिंदगी काट रहे साबिद की सुध लेने हैल्थ एज्युकेशन सोसायटी की टीम के साथ डॉ. सलाऊदीन चोपदार पहुंची. उन्होंने साबित को 5 हजार रूपये दी आर्थिक सहायता दी और 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन शुरू की. उन्होंने सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में साबिद को सहायता दी. साबिद की हर समस्या का निस्तारण करवाने एवं हर संभव मदद की जिम्मेदारी भी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.