झुंझुनू. गणतंत्र दिवस पर झुंझुनू प्रवास पर रहे जिले के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर जिले के शहीद जवानों को नमन किया. इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज अहमद सहित पूर्व सैनिक उपस्थित थे.
स्वतंत्रता सेनानी के घर पहुंचे सम्मान करने
जिला स्तरीय समारोह के बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ग्राम पंचायत बुडाना के स्वतंत्रता सेनानी सेडूराम के घर पहुंचे. उन्होंने उनकी कुक्षलक्षेम पूछी और शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. उन्होंने सेडूराम के परिजनों से उनकी दिनचर्या एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की. इस दौरान ग्रामवासियों ने स्वतंत्रता सेनानी के नाम से कॉलेज के नामकरण की भी मांग रखी. इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान और एसडीएम शैलेश खैरवा मौजूद रहे.
मंत्री ने बुडाना में देखा फलों का बागीचा
ग्राम पंचायत बुडाना में मेहनत और लगन से किसान जमील पठान के तैयार किए गए किन्नू, मौसमी सहित अनेक फलों के बाग को देखने राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पहुंचे. उन्होंने बाग में तैयार किए गए फलों के बारे में जानकारी ली. पूरे बाग का भ्रमण करते हुए फलों से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए किसान जमील को बधाई दी.
साबिद की सुध लेने पहुंची डॉ. सलाउद्दीन चोपदार
रीड़ की हड्डी टूटने से व्हीलचेयर पर जिंदगी काट रहे साबिद की सुध लेने हैल्थ एज्युकेशन सोसायटी की टीम के साथ डॉ. सलाऊदीन चोपदार पहुंची. उन्होंने साबित को 5 हजार रूपये दी आर्थिक सहायता दी और 1500 रूपये प्रतिमाह पेंशन शुरू की. उन्होंने सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में साबिद को सहायता दी. साबिद की हर समस्या का निस्तारण करवाने एवं हर संभव मदद की जिम्मेदारी भी ली.