झुंझुनू. सामाजिक न्याय और अधिकारिता के केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने जिले में घर-घर जाकर सीएए के समर्थन में जनता के सामने अपना पक्ष रखा. कटारिया ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल में सारे देश में जनता को जागृत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
कटारिया ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जो बिल हमने भारत की संसद में पास किया है, वह बिल किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छिनता है. बल्कि ऐसे लोगों को नागरिकता प्रदान करता है जिन लोगों के साथ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उनके ऊपर अत्याचार हुए हैं.
पढ़ेंः शेखावाटी में फिर पड़ने लगा पाला, किसान इन उपायों से कर सकते हैं बचाव
वहीं कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कटारिया ने कहा कि कांग्रेस जनता को बरगला रहे हैं. कार्यक्रम में जिले भर से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के बाद कटारिया रेल से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इससे पहले रेलवे स्टेशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मंडिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का स्वागत और अभिनंदन किया.
पढ़ेंः झुंझुनू के मंडावा में पतंग महोत्सव ने मोहा विदेशी पावणों का मन, ईटीवी भारत से साझा किया अनुभव
रेलवे स्टेशन से कटारिया ने वार्ड नंबर 39 के बूथ नंबर 60 पर जनसंपर्क कार्यक्रम किया. जिसमें बूथ के निवासियों से घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा की. इसके पश्चात स्थानीय इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल सभागार में जिला अध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर प्रबुद्धजन नागरिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने अपना उद्बोधन दिया.