खेतड़ी (झुंझुनूं). देश के लिए शहादत देने में प्रदेश के झुंझुनू जिले का अहम स्थान है जब भी कहीं शहादत की बात आती है तो जिले के सैनिक परिवारों में बेचैनी हो जाती है. लेकिन माता-पिता व वीरांगना दिल पर पत्थर रखते हुए कहते हैं और गर्व का अहसास करवाते हैं. शहीद की पार्थिव देह के सामने ही वीरांगना कहती है कि मेरे पति पर मुझे गर्व है कि देश के लिए काम आए हैं. वहीं देश के लिए शहीद होने के बाद भी वीरांगनाओं को अनुकंपा पर नौकरी देने में सरकार की बेरुखी से शहीद परिवार परेशान भी होते हैं.
ऐसा ही मामला 18 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी व दो अन्य आतंकवादियों को ढेर करने वाले शहीद श्योराम गुर्जर के परिजनों के साथ हुआ था. शहीद की प्रतिमा का अनावरण कल यानी सोमवार को किया जाएगा. लेकिन उससे पहले शहीद वीरांगना सुनीता देवी का सरकार की बेरुखी से दिल का दर्द आंसुओं में बदल गया. सुनीता देवी ने बताया नौकरी के लिए पिछले 3 साल में ऑफिसो व सैनिक कल्याण बोर्ड में भी कई चक्कर लगाए. कई बार बीकानेर, जयपुर, अजमेर, झुंझुनू, चिड़ावा में गई लेकिन कोरे आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला.
हद तो तब हो गई जब शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा अनावरण की तैयारियां चल रही थी उससे 3 दिन पहले सरकारी नौकरी के लिए जो दस्तावेज जमा करवाए थे वह वापस लौटा दिए गए हैं. साथ ही नोट लगाकर भी भेजा गया कि थर्ड ग्रेड अध्यापक की नौकरी में आपको रीट क्वालीफाई करना पड़ेगा. वीरांगना का कहना है कि जब रीट ही क्लियर हो जाती तो मैं स्वयं बिना अनुकंपा के ही नौकरी लग जाती. लेकिन शहीद कोटे से अनुकंपा नौकरी के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा है. रीट की तैयारी भी कैसे करूं परिवार व दो बेटों की पढ़ाई का ध्यान भी रखना पड़ता है साथ ही उन्होंने कहा मैं मानसिक रूप से भी परेशान हूं.
पढ़ें राजस्थान के इस सरपंच की अनूठी पहल, पर्यावरण शुद्धि के साथ कर रहीं जरूरतमंदों की मदद
सोमवार को मूर्ति अनावरण में पूर्व उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
सेना मेडल से सम्मानित शहीद श्योराम गुर्जर की श्रद्धांजलि सभा व मूर्ति अनावरण समारोह सोमवार को किया जाएगा. जिसकी तैयारियां चल रही है तैयारियों में परिवार रिश्तेदार व ग्रामीण जुटे हुए हैं. शहीद के भाई रूपचंद ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट होंगे. अध्यक्षता सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा होंगे. विशिष्ट अतिथियों में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, सांसद नरेंद्र खीचड़, सीएम सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, विराटनगर विधायक इंद्राज सिंह, चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, लाडनू विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, युवा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, सुभाष मील सहित अनेक जनप्रतिनिधि वह हजारों की भीड़ मौजूद रहेगी.