चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक गांव किठाना में शहीद सवार भगवत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया. बता दें कि भगवत सिंह 15 सितंबर 1965 में ओपी नपाल जोन में शहीद हो गए थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा डॉ. मूल सिंह शेखावत, विनोद झाझड़िया, सरपंच ममता देवी, कर्नल रामौतार सिंह, सुबेदार मोहर सिंह और भाजपा नेता विश्वम्भर पूनिया आदि मौजूद रहे. इस दौरान शहीद की विरागंना गीता कंवर, शहीद के भाई जगदीश सिंह और भंवर सिंह को सम्मानित किया गया.
शहीद सवार भगवत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को चिड़ावा कस्बे के समीप छोटे से गांव किठाना में हुआ. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में प्राप्त की. 12 मई 1961 को शहीद सवार भगवत भारतीय सेना में भर्ती हुए और 15 सितंबर 1965 में शहीद हो गए. शहीद सवार भगवत सिंह 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में लोहा लेते हुए अपनी जाबाजी का पराक्रम दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हुए.
पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि झुंझुनू जिला सैनिका का जिला रहा है. जिले में धनौरी गांव में सात से आठ शहीद है. दूसरा गांव किठाना है जहां पर भी सात से आठ शहीद है. उन्होंने लोगों से शहीदों को भगवान की तरह पूजने की अपील की और शहीद भगवत सिंह को नमन किया.