ETV Bharat / state

फांसी पर लटकी मिली विवाहिता...पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

झुंझुनू के चिड़ावा में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. जहां विवाहिता के परिजनों ने हत्या (Murder) का आरोप लगाया है.

फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, Married woman found hanging
फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 1:12 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). क्षेत्र के भगिनिया जोहड़ की बंजारा बस्ती (Banjara Basti) में एक विवाहिता की लाश फंदे पर लटकी मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को मोर्चरी में रखवाया. वहीं, विवाहिता के परिजनों ने हत्या (Murder) का आरोप लगाया है.

विवाहिता के पीहर पक्ष के अनुसार हाल ही में शारदा की शादी 2013 में भगिनिया जोहड़ निवासी तेजाराम बंजारा से हुई थी. शादी के बाद से ही रिश्तों में खटास चल रही थी. शारदा इस दौरान परेशान होकर पीहर भी आई थी, लेकिन समझाइस के बाद शारदा को फिर सुसराल भेज दिया गया. जहां शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे विवाहिता शारदा के पिता को फोन कर ससुराल पक्ष ने शारदा की तबियत खराब होने की बात कहकर बुलाया. जब पिता पहुंचा तो शारदा मृत मिली.

फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता

पढ़ेंः आज उदयपुर पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

पिता पूर्णमल ने जोधपुर में अपने भाई और अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद शनिवार दोपहर परिजन पहुंचे और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं मामले में विवाहिता के पति तेजाराम बंजारा ने भी एक मर्ग दर्ज कराया है. एएसआई अमर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. शारदा के 3 साल और 4 माह के दो बच्चे हैं.

चिड़ावा (झुंझुनू). क्षेत्र के भगिनिया जोहड़ की बंजारा बस्ती (Banjara Basti) में एक विवाहिता की लाश फंदे पर लटकी मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को मोर्चरी में रखवाया. वहीं, विवाहिता के परिजनों ने हत्या (Murder) का आरोप लगाया है.

विवाहिता के पीहर पक्ष के अनुसार हाल ही में शारदा की शादी 2013 में भगिनिया जोहड़ निवासी तेजाराम बंजारा से हुई थी. शादी के बाद से ही रिश्तों में खटास चल रही थी. शारदा इस दौरान परेशान होकर पीहर भी आई थी, लेकिन समझाइस के बाद शारदा को फिर सुसराल भेज दिया गया. जहां शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे विवाहिता शारदा के पिता को फोन कर ससुराल पक्ष ने शारदा की तबियत खराब होने की बात कहकर बुलाया. जब पिता पहुंचा तो शारदा मृत मिली.

फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता

पढ़ेंः आज उदयपुर पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

पिता पूर्णमल ने जोधपुर में अपने भाई और अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद शनिवार दोपहर परिजन पहुंचे और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं मामले में विवाहिता के पति तेजाराम बंजारा ने भी एक मर्ग दर्ज कराया है. एएसआई अमर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं. शारदा के 3 साल और 4 माह के दो बच्चे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.