झुंझुनू. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निरोगी राजस्थान अभियान के तहत शहर के नगरीय निकायों में हर वार्ड में 2 स्वास्थ्य मित्रों का चयन करने की तैयारी चल रही है. वहीं, झुंझनू शहर में 60 वार्ड हैं. ऐसे में यहां 120 स्वास्थ्य मित्र लगाए जाने हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को करीब 500 आवेदन मिले हैं. इन स्वास्थ्य मित्रों को किसी तरह का कोई मानदेय नहीं मिलना है. इसके बावजूद लोग स्वास्थ्य मित्र बनने के इच्छुक हैं.
पढ़ें: Covid-19 टेस्ट: सरकारी के बजाय निजी अस्पतालों पर भरोसा जता रहे लोग
सीएमएचओ डॉ. छोटलाल गुर्जर ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के क्षेत्र में स्वेच्छा से कार्य करने वाले 2 स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा, जिनके आवेदन हमको मिल चुके हैं और उनकी स्क्रूटनिंग का कार्य चल रहा है. जो व्यक्ति सीमित परिवार की अवधारण रखते हैं और किसी प्रकार का नशा नहीं करते हैं, साथ ही अवैतनिक और बिना मानदेय के कार्य करने के इच्छुक हैं, उन्हीं का चयन स्वास्थ्य मित्रों के तौर पर किया जाएगा.
पढ़ें: 'AAG' को सफल बनाने के लिए जयपुर पुलिस ने की लोगों से सहयोग की अपील
इन नगर पालिकाओं के लिए किया जाएगा चयन
चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के नगरपालिका क्षेत्रों के लिए निरोगी राजस्थान अभियान के तहत स्वास्थ्य मित्रों का चयन किया जाएगा. सीएमएचओ डॉ. छोटलाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं शहर, नवलगढ़, मण्डावा, मुकन्दगढ़, उदयपुर वाटी, खेतड़ी, चिड़ावा, पिलानी, विद्या विहार, बगड़ सूरजगढ़ और बिसाऊ नगरपालिका क्षेत्र के लिए स्वाथ्य मित्रों का चयन किया जाएगा. विभाग की ओर से राजस्व गांवों में स्वास्थ्य मित्रों का चयन पहले ही किया जा चुका है.