ETV Bharat / state

झुंझुनू: शराब ठेके पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग और तोड़फोड़ - खेतड़ी न्यूज

झुंझुनू के मानौता खुर्द शराब ठेके पर बीती रात बाइक सवार 9 युवकों ने आकर फायरिंग और तोड़फोड़ की. ठेका मालिक ने बताया कि आरोपियों ने दिन में धमकी दी थी कि अगर मंथली या ठेके में हिस्सेदारी नहीं दोगे तो ठेका नहीं चलने देंगे.

Demolition on Liquor Contracts, Khetri News
मानौता खुर्द शराब ठेके बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग और तोड़फोड़
author img

By

Published : May 6, 2020, 2:14 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). गोठड़ा के मानौता खुर्द शराब ठेके पर मंथली और ठेके में हिस्सेदारी लेने के लिए तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 9 युवकों ने फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. युवकों ने मंगलवार को दिन में धमकी दी थी, फिर रात को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने हवाई फायरिंग की.

मानौता खुर्द शराब ठेके बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग और तोड़फोड़

बाइक सवार युवकों ने ठेके पर लगे सीसीटीवी, बिजली के मीटर और दुकान के शटरों को लाठियों से तोड़ा. बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की. फिर जाते समय भी फायरिंग की और चेतावनी दी कि या तो मंथली दो या फिर ठेके में हिस्सेदारी दो. नहीं तो शराब का ठेका नहीं चलाने देंगे.

पढ़ें- धौलपुर में खुद को गोली मार कर युवक ने की खुदकुशी

वहीं ठेका मालिक राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी दिन में भी आए थे और मंथली या हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे. तब भी मारपीट करके गए थे और शाम को आने की चेतावनी दी थी. आरोपियों में धर्मपाल निवासी मानौता खुर्द, अनिल गुर्जर निवासी चिरानी, राजेंद्र निवासी मानौता खुर्द और 6 अन्य युवकों ने आकर तोड़फोड़ और मारपीट की है.

खेतड़ी (झुंझुनू). गोठड़ा के मानौता खुर्द शराब ठेके पर मंथली और ठेके में हिस्सेदारी लेने के लिए तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 9 युवकों ने फायरिंग व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. युवकों ने मंगलवार को दिन में धमकी दी थी, फिर रात को तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने हवाई फायरिंग की.

मानौता खुर्द शराब ठेके बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग और तोड़फोड़

बाइक सवार युवकों ने ठेके पर लगे सीसीटीवी, बिजली के मीटर और दुकान के शटरों को लाठियों से तोड़ा. बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की. फिर जाते समय भी फायरिंग की और चेतावनी दी कि या तो मंथली दो या फिर ठेके में हिस्सेदारी दो. नहीं तो शराब का ठेका नहीं चलाने देंगे.

पढ़ें- धौलपुर में खुद को गोली मार कर युवक ने की खुदकुशी

वहीं ठेका मालिक राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी दिन में भी आए थे और मंथली या हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे. तब भी मारपीट करके गए थे और शाम को आने की चेतावनी दी थी. आरोपियों में धर्मपाल निवासी मानौता खुर्द, अनिल गुर्जर निवासी चिरानी, राजेंद्र निवासी मानौता खुर्द और 6 अन्य युवकों ने आकर तोड़फोड़ और मारपीट की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.