ETV Bharat / state

झुंझुनू : करमाड़ी लीज हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू के खेतड़ी थाना क्षेत्र के गांव करमाड़ी में माइंस पर लीज की हिस्सेदारी को लेकर फायरिंग हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने लीजधारक के पार्टनर को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस टीमों ने दबिश देकर गुरुवार को मुख्य आरोपी सोनू सिंह को भी पाटन से गिरफ्तार कर लिया है.

खेतड़ी करमाड़ी लीज हत्याकांड, Khetri Karmadi Lease Murder case
करमाड़ी लीज हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:06 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी पुलिस ने करमाड़ी गांव में लीज के मामले में हुए हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य आरोपी सोनू सिंह उर्फ धनपत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू सिंह बंदा की ढाणी का रहने वाला है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि बड़ा बंदा करमाड़ी में समीर खान और नरेश अग्रवाल की साझे में पत्थर की लीज थी. दोनों में आपस में विवाद होने पर समीर खान ने उक्त लीज को चालू कराने के लिए धामाला निवासी अजय सिंह को पार्टनर बना लिया.

करमाड़ी लीज हत्याकांड

समीर खान पक्ष को लीज नहीं चलाने देने और स्वंय लीज चलाने को लेकर घटना के मुख्य आरोपित ने खेरोली से बदमाशों को बुलाया था. खेरोली से आए बदमाशों ने पहुंचते ही दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग के दौरान मुकेश गुर्जर की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े लूट की वारदात, 15 लाख से भरा बैग ले गए चोर

विजय कुमार ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू सिंह उर्फ धनपत सिंह (27) को पाटन थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया है. आरोपी हरियाणा में भागने की फिराक में था.

मामले में खेरोली से आए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस भारी संख्या में बल के साथ खेरोली गांव पहुंची. जहां करमाड़ी फायरिंग के आरोपितों की तलाश की गई. इस दौरान पुलिस ने 15 आरोपितों को हिरासत में लिया. इस दौरान सीआईए नारनैल को भी साथ लिया था. खेतड़ी क्षेत्र में खैरोली से युवक हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है.

पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लिया

हत्याकांड को पुलिस कप्तान एस सिंगाथिर ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू जगदीश चंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में कई टीमें गठित की. जिसमें वीरेंद्र कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, सिद्धांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा भिवाड़ी, विजय कुमार पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी, परवेज आलम पुलिस निरीक्षक स्टाफ ऑफिसर जयपुर रेंज जयपुर, सुरेंद्र सिंह देगड़ा थाना अधिकारी खेतड़ी, नरेश कुमार थाना बानसूर, सुनील कुमार जांगिड़ नीमराणा भिवाड़ी, सत्येंद्र सिंह थाना मुकुंदगढ़, वीरेंद्र सिंह डीएसटी जिला झुंझुनू, दिनेश कुमार साइबर सेल झुंझुनू, राकेश कुमार जयपुर की टीम से शामिल रहे.

यह भी पढे़ं- झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

सभी पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें बनाकर हरियाणा और राजस्थान के कई स्थानों पर दबिश दी. जिसके फलस्वरूप मुख्य आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू सिंह को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी पुलिस ने करमाड़ी गांव में लीज के मामले में हुए हत्याकांड का खुलासा कर मुख्य आरोपी सोनू सिंह उर्फ धनपत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू सिंह बंदा की ढाणी का रहने वाला है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि बड़ा बंदा करमाड़ी में समीर खान और नरेश अग्रवाल की साझे में पत्थर की लीज थी. दोनों में आपस में विवाद होने पर समीर खान ने उक्त लीज को चालू कराने के लिए धामाला निवासी अजय सिंह को पार्टनर बना लिया.

करमाड़ी लीज हत्याकांड

समीर खान पक्ष को लीज नहीं चलाने देने और स्वंय लीज चलाने को लेकर घटना के मुख्य आरोपित ने खेरोली से बदमाशों को बुलाया था. खेरोली से आए बदमाशों ने पहुंचते ही दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग के दौरान मुकेश गुर्जर की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: व्यापारी की दुकान से दिनदहाड़े लूट की वारदात, 15 लाख से भरा बैग ले गए चोर

विजय कुमार ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू सिंह उर्फ धनपत सिंह (27) को पाटन थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया गया है. आरोपी हरियाणा में भागने की फिराक में था.

मामले में खेरोली से आए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस भारी संख्या में बल के साथ खेरोली गांव पहुंची. जहां करमाड़ी फायरिंग के आरोपितों की तलाश की गई. इस दौरान पुलिस ने 15 आरोपितों को हिरासत में लिया. इस दौरान सीआईए नारनैल को भी साथ लिया था. खेतड़ी क्षेत्र में खैरोली से युवक हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है.

पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लिया

हत्याकांड को पुलिस कप्तान एस सिंगाथिर ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू जगदीश चंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में कई टीमें गठित की. जिसमें वीरेंद्र कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, सिद्धांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा भिवाड़ी, विजय कुमार पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी, परवेज आलम पुलिस निरीक्षक स्टाफ ऑफिसर जयपुर रेंज जयपुर, सुरेंद्र सिंह देगड़ा थाना अधिकारी खेतड़ी, नरेश कुमार थाना बानसूर, सुनील कुमार जांगिड़ नीमराणा भिवाड़ी, सत्येंद्र सिंह थाना मुकुंदगढ़, वीरेंद्र सिंह डीएसटी जिला झुंझुनू, दिनेश कुमार साइबर सेल झुंझुनू, राकेश कुमार जयपुर की टीम से शामिल रहे.

यह भी पढे़ं- झालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

सभी पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें बनाकर हरियाणा और राजस्थान के कई स्थानों पर दबिश दी. जिसके फलस्वरूप मुख्य आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी सोनू सिंह को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.