ETV Bharat / state

महिपाल मेघवाल हत्याकांड : चौथे दिन बनी सहमति, परिवार को आर्थिक सहायता और बेटे को नौकरी का आश्वासन

खरखड़ा के महिपाल मेघवाल हत्याकांड में चौथे दिन पांचवे दौर की वार्ता के बाद प्रशासन और परिजनों में सहमति बन गई है. परिवार को 8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व बेटे को प्राइवेट नौकरी के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर मृतक का अंतिम संस्कार किया.

author img

By

Published : May 28, 2023, 5:47 PM IST

Mahipal Meghwal murder case
महिपाल मेघवाल हत्याकांड : चौथे दिन बनी सहमति, परिवार को आर्थिक सहायता और बेटे को नौकरी का आश्वासन

खेतड़ी. उपखंड के खरखड़ा में हुई महिपाल मेघवाल की हत्या को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन रविवार देर शाम समाप्त हो गया है. प्रशासन व मृतक के परिजनों के बीच चौथे दिन पांचवें दौर की वार्ता के बाद सहमति बन पाई‌.

एएसपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि खरखड़ा के महिपाल मेघवाल की 25 मई को आपस में हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद छह सूत्री मांगों को लेकर मृतक के परिवार व ग्रामीणों की ओर से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रशासन की ओर से पहल करते हुए चार दौर की वार्ता की गई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई.

पढ़ेंः महिपाल मेघवाल हत्याकांड मामले में ग्रामीणों की प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता भी विफल

जिसके बाद चौथे दिन पुलिस थाने में एएसपी डॉ तेजपाल सिंह, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, नवलगढ़ सीआई विनोद सांखला ने परिजनों से पांचवे दौर की वार्ता में प्रशासन की ओर से दो किस्तों में 8.25 लाख रुपए की परिवार को आर्थिक सहायता, मृतक के बेटे को निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन, वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद परिजनों की ओर से सहमति जताई गई.

पढ़ेंः खान में पोककलैंड मशीन पर पत्थर गिरने से चालक की मौत, 20 लाख रु. मुआवजा मांगा, धरने पर बैठे परिजन

मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि पिछले चार दिन से उसके पिता का शव मोर्चरी में रखा हुआ है, जिसकी हालत लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में यदि जल्द ही उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया, तो शव की हालत और खराब हो सकती है. इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने परिवार की संवेदना को समझते हुए धरना उठाने का निर्णय लिया. इसके बाद पुलिस जाब्ते की सुरक्षा में महिपाल मेघवाल के शव को उनके पैतृक गांव खरकड़ा ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.

खेतड़ी. उपखंड के खरखड़ा में हुई महिपाल मेघवाल की हत्या को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन रविवार देर शाम समाप्त हो गया है. प्रशासन व मृतक के परिजनों के बीच चौथे दिन पांचवें दौर की वार्ता के बाद सहमति बन पाई‌.

एएसपी डॉ तेजपाल सिंह ने बताया कि खरखड़ा के महिपाल मेघवाल की 25 मई को आपस में हुई मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद छह सूत्री मांगों को लेकर मृतक के परिवार व ग्रामीणों की ओर से खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रशासन की ओर से पहल करते हुए चार दौर की वार्ता की गई, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई.

पढ़ेंः महिपाल मेघवाल हत्याकांड मामले में ग्रामीणों की प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता भी विफल

जिसके बाद चौथे दिन पुलिस थाने में एएसपी डॉ तेजपाल सिंह, एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा, नवलगढ़ सीआई विनोद सांखला ने परिजनों से पांचवे दौर की वार्ता में प्रशासन की ओर से दो किस्तों में 8.25 लाख रुपए की परिवार को आर्थिक सहायता, मृतक के बेटे को निजी कंपनी में नौकरी दिलाने का आश्वासन, वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद परिजनों की ओर से सहमति जताई गई.

पढ़ेंः खान में पोककलैंड मशीन पर पत्थर गिरने से चालक की मौत, 20 लाख रु. मुआवजा मांगा, धरने पर बैठे परिजन

मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि पिछले चार दिन से उसके पिता का शव मोर्चरी में रखा हुआ है, जिसकी हालत लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में यदि जल्द ही उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया, तो शव की हालत और खराब हो सकती है. इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने परिवार की संवेदना को समझते हुए धरना उठाने का निर्णय लिया. इसके बाद पुलिस जाब्ते की सुरक्षा में महिपाल मेघवाल के शव को उनके पैतृक गांव खरकड़ा ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.