झुंझुनू. उदयपुरवाटी कस्बे में रविवार को 'महात्मा फुले बिग्रेड' के तत्वाधान में सैनी समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फुले बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष ललिता संजीव महरवाल मुख्य अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान महात्मा फुले ब्रिगेड सदस्यों के द्वारा सैनी समाज के 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
फुले बिग्रेड के उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष पवन मिटावा ने 'ज्योतिबा फुले राव' की उदयपुरवाटी कस्बे के मुख्य सर्किल पर प्रतिमा लगाने की मांग रखी है. वहीं सैनी समाज लोगों ने ज्योतिबा फुले राव की प्रतिमा लगाने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी समाजसेवी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू में छात्राओं को दी गई स्कूटी
इस दौरान कार्यक्रम में एडवोकेट मोतीलाल सैनी, पार्षद श्याम लाल सैनी, मुकेश बागड़ी, रामकरण सैनी, बाबूलाल सैनी, सुभाष सैनी, डॉ प्रकाश सैनी, एलोकेट श्रवण कुमार सैनी, राकेश जमाल, पुरिया जितेंद्र सैनी, सीताराम बागोली, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष सैनी, ताराचंद नांगल, प्रमोद छापोली और सैनी समाज तहसील अध्यक्ष दौलतराम सैनी, सुनीता सैनी, पार्षद अजय, तसीड़ क्षितिज स्कूल प्रबंधक रमेश सैनी कार्यक्रम में शामिल रहे.